खाने पीने के सामान की बढ़ती कीमतों ने
सरकार की चिंता बढ़ा दी है। खास तौर से दो महीने बाद शुरू होने वाले
त्योहारी सीजन में कीमतें बेकाबू ना हों इसकी तैयारी में सरकार अभी से जुट
गई है। इस बीच आज महंगाई के मुद्दे पर अहम बैठक भी हो रही है। महंगाई पर
होने वाली ये बैठक कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय के सचिव की अगुवाई में हो रही
है। इस बैठक में वित्त, वाणिज्य, कृषि मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे
जिसमें बढ़ती कीमतों को काबू में रखने की रणनीति तैयार होगी। इसके अलावा
दाल सीधे लोगों को बेची जाए, इस पर भी फैसला मुमकिन है। सूत्रों के हवाले
से मिली खबरों के मुताबिक दाल, चीनी, समेत दूसरे सामान की कीमतों पर सरकार
की नजर है। कीमतों पर काबू को लेकर पूरा प्रस्ताव पीएमओ को सौंपा गया है।
सूत्रों के मुताबिक चीनी के दाम में संभावित बढ़ोतरी रोकने के उपाय किए जा
रहे हैं।
16 अगस्त 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें