आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले तीन महीनों अप्रैल से जून के दौरान मैंथा उत्पादों का निर्यात 2 फीसदी बढ़कर 4,200 टन का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 4,106 टन का ही हुआ था।
इस समय उत्पादक मंडियों में मैंथा तेल की दैनिक आवक 350 से 400 ड्रम (एक ड्रम-180 किलो) की हो रही है तथा संभल मंडी में मैंथा तेल के भाव 1,034 रुपये और चंदौसी में भाव 1,035 रुपये प्रति कलो रहे। .....आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले तीन महीनों अप्रैल से जून के दौरान मैंथा उत्पादों का निर्यात 2 फीसदी बढ़कर 4,200 टन का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 4,106 टन का ही हुआ था।
इस समय उत्पादक मंडियों में मैंथा तेल की दैनिक आवक 350 से 400 ड्रम (एक ड्रम-180 किलो) की हो रही है तथा संभल मंडी में मैंथा तेल के भाव 1,034 रुपये और चंदौसी में भाव 1,035 रुपये प्रति कलो रहे। .....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें