कुल पेज दृश्य

2123135

23 अगस्त 2016

बारिश और बाढ़ से खरीफ फसल को नुकसान की आशंका

पांच राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से खरीफ फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। ये राज्य हैं यूपी, एमपी, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड। शुरुआती रिपोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा है कि करीब 10 हजार हेक्टेयर में धान की फसल बर्बाद हो गई है। हालांकि सभी राज्यों की ओर से अभी पूरी रिपोर्ट नहीं मिली है। राज्य सभी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। लेकिन माना ये जा रहा है कि आगे चलकर सोयाबीन और दाल की फसल पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: