आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू फसल सीजन में फरवरी से अगस्त मध्य के दौरान कोटा मंडी में 7,66,300 बोरी (एक बोरी-40 किलो) धनिया की आवक हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी आवक 5,89,700 बोरी की हुई थी। अतः ऐसे में धनिया का स्टॉक पिछले साल से ज्यादा है, यही कारण है कि धनिया की कीमतों में तेजी नहीं टिक पा रही है।
इस समय धनिया में निर्यात मांग कमजोर है जबकि घरेलू मांग अच्छी आ रही है, लेकिन उत्पादक राज्यों में स्टॉक ज्यादा होने के कारण अभी तेजी आने का अनुमान नहीं है।
चालू महीने के पहले सप्ताह एक अगस्त से 6 अगस्त के दौरान देष से 610 टन धनिया का निर्यात हुआ है। विष्व बाजार में भारतीय धनिया का भाव 1.32 डॉलर प्रति किलो है जबकि पिछले साल इस समय भाव 1.98 डॉलर प्रति किलो था। वित्त वर्ष 2015-16 में देष से 40,100 टन धनिया का निर्यात हुआ था जबकि निर्यात का लक्ष्य 45,000 टन का था। वित्त वर्ष 2014-15 में देष से 46,000 टन धनिया का निर्यात हुआ था।......आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू फसल सीजन में फरवरी से अगस्त मध्य के दौरान कोटा मंडी में 7,66,300 बोरी (एक बोरी-40 किलो) धनिया की आवक हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी आवक 5,89,700 बोरी की हुई थी। अतः ऐसे में धनिया का स्टॉक पिछले साल से ज्यादा है, यही कारण है कि धनिया की कीमतों में तेजी नहीं टिक पा रही है।
इस समय धनिया में निर्यात मांग कमजोर है जबकि घरेलू मांग अच्छी आ रही है, लेकिन उत्पादक राज्यों में स्टॉक ज्यादा होने के कारण अभी तेजी आने का अनुमान नहीं है।
चालू महीने के पहले सप्ताह एक अगस्त से 6 अगस्त के दौरान देष से 610 टन धनिया का निर्यात हुआ है। विष्व बाजार में भारतीय धनिया का भाव 1.32 डॉलर प्रति किलो है जबकि पिछले साल इस समय भाव 1.98 डॉलर प्रति किलो था। वित्त वर्ष 2015-16 में देष से 40,100 टन धनिया का निर्यात हुआ था जबकि निर्यात का लक्ष्य 45,000 टन का था। वित्त वर्ष 2014-15 में देष से 46,000 टन धनिया का निर्यात हुआ था।......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें