आर एस राणा
नई दिल्ली। जुलाई के आखिर सप्ताह 25 जुलाई से 31 जुलाई के दौरान ग्वार गम उत्पादों (ग्वार गम पाउडर, स्पलिट और मील) के निर्यात में 33.65 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 4,664 टन का ही रह गया जबकि इसके पहले सप्ताह में निर्यात 7,029 टन का हुआ था। इस दौरान जहां ग्वार मील के निर्यात में 41.59 फीसदी की कमी आई, वहीं ग्वार स्पलिट के निर्यात में 72.5 फीसदी और ग्वार गम पाउडर के निर्यात में 23.46 फीसदी की कमी आई।
इस दौरान 3,402 टन ग्वार गम पाउडर का निर्यात हुआ जिसका औसत मूल्य 1,278.32 डॉलर प्रति टन रहा। ग्वार स्पलिट का निर्यात 220 टन का हुआ था इसका निर्यात औसतन 1,075.18 डॉलर प्रति टन रहा। ग्वार मील का निर्यात इस दौरान 531.19 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ।.............आर एस राणा
नई दिल्ली। जुलाई के आखिर सप्ताह 25 जुलाई से 31 जुलाई के दौरान ग्वार गम उत्पादों (ग्वार गम पाउडर, स्पलिट और मील) के निर्यात में 33.65 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 4,664 टन का ही रह गया जबकि इसके पहले सप्ताह में निर्यात 7,029 टन का हुआ था। इस दौरान जहां ग्वार मील के निर्यात में 41.59 फीसदी की कमी आई, वहीं ग्वार स्पलिट के निर्यात में 72.5 फीसदी और ग्वार गम पाउडर के निर्यात में 23.46 फीसदी की कमी आई।
इस दौरान 3,402 टन ग्वार गम पाउडर का निर्यात हुआ जिसका औसत मूल्य 1,278.32 डॉलर प्रति टन रहा। ग्वार स्पलिट का निर्यात 220 टन का हुआ था इसका निर्यात औसतन 1,075.18 डॉलर प्रति टन रहा। ग्वार मील का निर्यात इस दौरान 531.19 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ।.............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें