कल की गिरावट के बाद कच्चा तेल संभल गया है। लेकिन 26-28 सितंबर को
आपेके और नॉन-ओपेक देशों की कच्चे तेल पर होने वाली बैठक में कोई नतीजा
निकलने की संभावना कम है। हालांकि दुनियाभर की दिग्गज एजेंसियों के अनुमान
के मुताबिक कच्चे तेल का भाव 40 डॉलर के नीचे नहीं जाएगा। लेकिन बहुत ऊपर
जाने की भी गुंजाइश कम है।
ईआईए के मुताबिक दिसंबर तक क्रूड का भाव 44.02 डॉलर तक जाएगा, तो सीएमई ग्रुप का कहना है कि क्रूड का भाव 47.63 डॉलर तक जा सकता है। इकोनॉमिक फोरकास्ट एजेंसी ने अनुमान जताया है कि दिसंबर तक क्रूड 50.85 तक जाएगा और कॉर्नरस्टोन एनालिटिक्स का मानना है कि क्रूड 85 डॉलर तक जा सकता है। सैक्सो बैंक का कहना है कि दिसंबर तक क्रूड 80-100 डॉलर तक जा सकता है।
क्रूड के दाम बढ़ने के पक्ष में जो तर्क दिए जा रहे हैं, वो ये कि तेल ब्लॉक की खोज इस साल 60 साल के निचले स्तर पर है और नई सप्लाई नहीं आने से दाम बढ़ेंगे। वहीं क्रूड के दाम घटने के पक्ष में जो तर्क दिए जा रहे हैं, वो ये कि ओपेक और रूस की पिछली बैठक असफल रही थी। साथ ही अब ओपेक की बैठक में नतीजा निकलने की उम्मीद कम है। मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए ईरान से उत्पादन बढ़ने की आशंका है। ईरान, इराक या सऊदी अरब मार्केट शेयर कम करने को तैयार नहीं हैं।
इस सबके बीच घरेलू बाजार में आज एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.4 फीसदी फिसलकर 3110 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.2 फीसदी गिरकर 190.3 रुपये पर आ गया है। साथ ही ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम पिछले 2 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। ग्लोबल मार्केट में सोना 1310 डॉलर के पास है, ऐसे में घरेलू बाजार में कल इसकी कीमतें 31000 रुपये के नीचे आ गईं थी। दरअसल अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस पिछले 11 महीने की ऊंचाई पर जाने से डॉलर में मजबूती आई और ये 3 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 30775 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 44135 रुपये पर कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स में कमजोरी छाई हुई है और इस महीने कॉपर और निकेल का दाम लंदन मेटल एक्सचेंज पर करीब 6-7 फीसदी गिर गया है। हालांकि जिंक और लेड में इस महीने करीब 3 फीसदी की तेजी आई है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 313.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 662.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.15 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि लेड 0.3 फीसदी गिरा है और जिंक 0.5 फीसदी गिरा है। (hindimoneycantrol.com)
ईआईए के मुताबिक दिसंबर तक क्रूड का भाव 44.02 डॉलर तक जाएगा, तो सीएमई ग्रुप का कहना है कि क्रूड का भाव 47.63 डॉलर तक जा सकता है। इकोनॉमिक फोरकास्ट एजेंसी ने अनुमान जताया है कि दिसंबर तक क्रूड 50.85 तक जाएगा और कॉर्नरस्टोन एनालिटिक्स का मानना है कि क्रूड 85 डॉलर तक जा सकता है। सैक्सो बैंक का कहना है कि दिसंबर तक क्रूड 80-100 डॉलर तक जा सकता है।
क्रूड के दाम बढ़ने के पक्ष में जो तर्क दिए जा रहे हैं, वो ये कि तेल ब्लॉक की खोज इस साल 60 साल के निचले स्तर पर है और नई सप्लाई नहीं आने से दाम बढ़ेंगे। वहीं क्रूड के दाम घटने के पक्ष में जो तर्क दिए जा रहे हैं, वो ये कि ओपेक और रूस की पिछली बैठक असफल रही थी। साथ ही अब ओपेक की बैठक में नतीजा निकलने की उम्मीद कम है। मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए ईरान से उत्पादन बढ़ने की आशंका है। ईरान, इराक या सऊदी अरब मार्केट शेयर कम करने को तैयार नहीं हैं।
इस सबके बीच घरेलू बाजार में आज एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.4 फीसदी फिसलकर 3110 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.2 फीसदी गिरकर 190.3 रुपये पर आ गया है। साथ ही ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम पिछले 2 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। ग्लोबल मार्केट में सोना 1310 डॉलर के पास है, ऐसे में घरेलू बाजार में कल इसकी कीमतें 31000 रुपये के नीचे आ गईं थी। दरअसल अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस पिछले 11 महीने की ऊंचाई पर जाने से डॉलर में मजबूती आई और ये 3 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 30775 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 44135 रुपये पर कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स में कमजोरी छाई हुई है और इस महीने कॉपर और निकेल का दाम लंदन मेटल एक्सचेंज पर करीब 6-7 फीसदी गिर गया है। हालांकि जिंक और लेड में इस महीने करीब 3 फीसदी की तेजी आई है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 313.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 662.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.15 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि लेड 0.3 फीसदी गिरा है और जिंक 0.5 फीसदी गिरा है। (hindimoneycantrol.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें