कुल पेज दृश्य

2102027

11 अगस्त 2016

विष्व बाजार में ग्वार गम पाउडर के भाव नरम

आर एस राणा
नई दिल्ली। मांग में कमी आने के कारण विष्व बाजार में ग्वार गम पाउडर की कीमतों में भी नरमी आई है। चालू महीने के पहले सप्ताह में ग्वार पाउडर के निर्यात सौदे 1,277.75 डॉलर प्रति टन की ही दर से सौदे हुए हैं जबकि जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में ग्वार गम पाउडर के निर्यात सौदे 1,279.27 डॉलर प्रति टन की दर से हुए थे। चालू महीने के पहले सप्ताह में देष से 2,640 टन ग्वार गम पाउडर का ही निर्यात हुआ है।
हालांकि चालू महीने के पहले सप्ताह में ग्वार पाउडर के निर्यात सौदे भले ही कम भाव में हुए हों लेकिन ग्वार स्पलिट और ग्वार मील के निर्यात सौदे उंचे भाव पर हुए हैं। चालू महीने के पहले सप्ताह में ग्वार स्पलिट के निर्यात सौदे 1,055.64 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं जबकि जुलाई महीने में इसके निर्यात सौदे 921.1 डॉलर प्रति टन की दर से हुए थे। इसी तरह अगस्त महीने के पहले सप्ताह में ग्वार मील के निर्यात सौदे जहां 531.6 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं वहीं जुलाई महीने में इसके निर्यात सौदे 517.45 डॉलर प्रति टन की दर से हुए थे। चालू महीने के पहले सप्ताह में देष से 360 टन ग्वार स्पलिट का निर्यात हुआ है जबकि 1,769 टन का ग्वार मील का निर्यात हुआ है।..............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: