आर एस राणा
नई दिल्ली। अरहर, उड़द और मूंग की कीमतों में तेजी की संभावना अब समाप्त हो गई है। चालू खरीफ में जहां इनकी पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है, वहीं आयात भी ज्यादा मात्रा में हो रहा है साथ ही आयातित दलहन की कीमतों में भी गिरावट बनी हुई है।
मुुंबई में म्यंमार से आयातित लेमन अरहर के भाव 1,175 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) रह गए जबकि उड़द एफएक्यू के भाव 1,430 डॉलर, एसक्यू के भाव 1,445 डॉलर, मूंग पकाकू के भाव 865 डॉलर और राजमा के भाव 760 डॉलर प्रति टन रह गए। मालूम हो कि पहली जुलाई 2016 को लेमर अरहर का 1,360 डॉलर था जबकि उड़द एफएक्यू का भाव 1,600 डॉलर और एसक्यू का भाव 1,630 डॉलर प्रति टन था। मूंग अन्ना का भाव पहली जुलाई को 930 डॉलर प्रति टन था।.............आर एस राणा
नई दिल्ली। अरहर, उड़द और मूंग की कीमतों में तेजी की संभावना अब समाप्त हो गई है। चालू खरीफ में जहां इनकी पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है, वहीं आयात भी ज्यादा मात्रा में हो रहा है साथ ही आयातित दलहन की कीमतों में भी गिरावट बनी हुई है।
मुुंबई में म्यंमार से आयातित लेमन अरहर के भाव 1,175 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) रह गए जबकि उड़द एफएक्यू के भाव 1,430 डॉलर, एसक्यू के भाव 1,445 डॉलर, मूंग पकाकू के भाव 865 डॉलर और राजमा के भाव 760 डॉलर प्रति टन रह गए। मालूम हो कि पहली जुलाई 2016 को लेमर अरहर का 1,360 डॉलर था जबकि उड़द एफएक्यू का भाव 1,600 डॉलर और एसक्यू का भाव 1,630 डॉलर प्रति टन था। मूंग अन्ना का भाव पहली जुलाई को 930 डॉलर प्रति टन था।.............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें