कुल पेज दृश्य

2102044

31 अगस्त 2016

महंगी नहीं अब सस्ती दाल से सरकार की चिंता

दाल की महंगाई पर लोगों के गुस्से को झेल रही सरकार अब इसकी कीमतों में आई तेज गिरावट पर चिंतित हो गई है। पिछले एक महीने में दाल के थोक भाव में करीब 40 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। कुछ मंडियों में मूंग का दाम एमएसपी के बेहद करीब आ गया है। ऐसे में केंद्र खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने दाल की गिरती कीमतों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि एमएसपी से नीचे जाने पर सरकार को किसानों से दाल की खरीद शुरू करनी पड़ सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: