कुल पेज दृश्य

2102088

08 अगस्त 2016

सरकार के कदमों का असर, दालें सस्ती!

दालों की महंगाई से आपको बड़ी राहत मिल सकती है। केंद्र सरकार की कोशिशों और बुआई में बढ़ोतरी का अच्छा नतीजा दिखने लगा है। दालों की थोक कीमतें पिछले कुछ दिनों से लगातार नीचे आ रही है दरअसल पिछले 15 दिनों में थोक मंडियों में दाल की कीमतें करीब 20 फीसदी गिर गई हैं। ये नतीजा है इस साल खरीफ दालों की बुआई में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी का जो पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा हुई है। साथ ही केंद्र सरकार की कोशिशें भी दाल की थोक कीमतों में कमी लाने में सफल रही हैं।    केंद्र सरकार की इंटरमिनिस्ट्रियल कमेटी ने खुदरा बाज़ार में दालों की ऊंची कीमतो पर चिंता जताते हुए इस बात का फैसला लिया है कि दालों का अधिकतम खुदरा मूल्य तय किया जाए। कमेटी अपनी इस सिफारिश को सरकार के सामने रखेगी।  सरकार को भरोसा है कि अक्टूबर तक दालों की नई फसल बाज़ार में आने लगेगी और इस बीच अगर सरकार दालों का अधिकत मूल्य तय करती है तो ये तो पक्का है की दिवाली आते-आते आप बाज़ार में दालें खरीदने जाएंगे तो यह दालें जो आज 150 रुपये में बिक रही है वो हो सकता हा आपको 100 या 90 रुपये में मिले।

कोई टिप्पणी नहीं: