कुल पेज दृश्य

2102013

08 अगस्त 2016

जुलाई में चीन ने 13,914 टन केस्टर तेल का आयात किया

आर एस राणा
नई दिल्ली। जुलाई महीने में चीन से 13,914.15 टन केस्टर तेल का आयात किया जोकि भारत से कुल निर्यात का 30 फीसदी है। इस दौरान चीन ने केस्टर तेल का आयात 1,051.76 डॉलर प्रति टन  (एफओबी) की दर से किया है। सूत्रों के अनुसार इस दौरान नीदरलैंड ने 1,075 टन, फ्रांस ने 1,020 टन केस्टर तेल का आयात जुलाई महीने में किया। नीदरलैंड ने जहां आयात औसतन 1,075 डॉलर प्रति टन की दर से किया वहीं फ्रांस ने 1,019 डॉलर प्रति टन की दर से आयात किया। इसके अलावा अमेरिका ने 5,450 टन तेल का आयात 1,117.83 डॉलर और अन्य देषों ने 8,792 टन का आयात 1,180.36 डॉलर प्रति टन की दर से किया।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: