आर एस राणा
नई दिल्ली। जुलाई महीने में देष से डीओसी के निर्यात में 99 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान देष से 87,944 टन डीओसी का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल जुलाई महीने में केवल 44,238 टन डीओसी का निर्यात हुआ था। हालांकि चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई के दौरान डीओसी का निर्यात 47 फीसदी घटकर 2,74,237 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 5,17,914 टन का हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के मुताबिक जुलाई महीने में सोया डीओसी के साथ ही केस्टर डीओसी के निर्यात में तो बढ़ोतरी हुई है लेकिन सरसों डीओसी के निर्यात में भारी गिरावट आई है। जुलाई महीने में सोया डीओसी का निर्यात 3,290 टन का हुआ है जबकि जून महीने में सोया डीओसी का निर्यात 2,672 टन का हुआ था। सरसों डीओसी का निर्यात जुलाई महीने में केवल 4,197 टन का ही हुआ है जबकि जून महीने में इसका निर्यात 43,636 टन का हुआ था। केस्टर डीओसी का निर्यात जुलाई महीने में बढ़कर 78,759 टन का हुआ है जबकि जून महीने में इसका निर्यात 40,591 टन का हुआ था।
भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी का भाव जुलाई में बढ़कर 494 डॉलर प्रति टन हो गया जबकि जून महीने में इसका भाव 492 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से सरसों डीओसी का भाव जुलाई महीने में बढ़कर 293 डॉलर प्रति टन हो गया जबकि जून महीने में इसका भाव 295 डॉलर प्रति टन था। केस्टर डीओसी के भाव इस दौरान जरुर कमी आई है। केस्टर डीओसी का भाव जुलाई महीने में भारतीय बंदरगाह पर घटकर 68 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि जून महीने में इसका भाव 70 डॉलर प्रति टन था।
विष्व बाजार में भारतीय सोया डीओसी के मुकाबले विदेषी सोया डीओसी के दाम कम है जबकि सरसों डीओसी विष्व बाजार में भारत की अभी भी सस्ती है। भारतीय बंदरगाह पर भारतीय सोया डीओसी के भाव 495 डॉलर प्रति टन हैं जबकि विष्व बाजार में अन्य देषों की सोया डीओसी के दाम 405 डॉलर प्रति टन है। सरसों डीओसी के भाव भारतीय बंदरगाह पर 292 डॉलर प्रति टन हैं जबकि विष्व बाजार में सरसों डीओसी के भाव 299 डॉलर प्रति टन हैं।........आर एस राणा
नई दिल्ली। जुलाई महीने में देष से डीओसी के निर्यात में 99 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान देष से 87,944 टन डीओसी का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल जुलाई महीने में केवल 44,238 टन डीओसी का निर्यात हुआ था। हालांकि चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई के दौरान डीओसी का निर्यात 47 फीसदी घटकर 2,74,237 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 5,17,914 टन का हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के मुताबिक जुलाई महीने में सोया डीओसी के साथ ही केस्टर डीओसी के निर्यात में तो बढ़ोतरी हुई है लेकिन सरसों डीओसी के निर्यात में भारी गिरावट आई है। जुलाई महीने में सोया डीओसी का निर्यात 3,290 टन का हुआ है जबकि जून महीने में सोया डीओसी का निर्यात 2,672 टन का हुआ था। सरसों डीओसी का निर्यात जुलाई महीने में केवल 4,197 टन का ही हुआ है जबकि जून महीने में इसका निर्यात 43,636 टन का हुआ था। केस्टर डीओसी का निर्यात जुलाई महीने में बढ़कर 78,759 टन का हुआ है जबकि जून महीने में इसका निर्यात 40,591 टन का हुआ था।
भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी का भाव जुलाई में बढ़कर 494 डॉलर प्रति टन हो गया जबकि जून महीने में इसका भाव 492 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से सरसों डीओसी का भाव जुलाई महीने में बढ़कर 293 डॉलर प्रति टन हो गया जबकि जून महीने में इसका भाव 295 डॉलर प्रति टन था। केस्टर डीओसी के भाव इस दौरान जरुर कमी आई है। केस्टर डीओसी का भाव जुलाई महीने में भारतीय बंदरगाह पर घटकर 68 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि जून महीने में इसका भाव 70 डॉलर प्रति टन था।
विष्व बाजार में भारतीय सोया डीओसी के मुकाबले विदेषी सोया डीओसी के दाम कम है जबकि सरसों डीओसी विष्व बाजार में भारत की अभी भी सस्ती है। भारतीय बंदरगाह पर भारतीय सोया डीओसी के भाव 495 डॉलर प्रति टन हैं जबकि विष्व बाजार में अन्य देषों की सोया डीओसी के दाम 405 डॉलर प्रति टन है। सरसों डीओसी के भाव भारतीय बंदरगाह पर 292 डॉलर प्रति टन हैं जबकि विष्व बाजार में सरसों डीओसी के भाव 299 डॉलर प्रति टन हैं।........आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें