29 जनवरी 2013
पिछले साल का रिकॉर्ड छू सकता है गेहूं उत्पादन
चालू रबी सीजन में बुवाई क्षेत्रफल और अभी तक के मौसम अनुकूल रहने के कारण गेहूं का उत्पादन पिछले साल के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच सकता है। पिछले साल देश में गेहूं का 939 लाख टन रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था। खाद्यान्न का कुल उत्पादन मौजूदा फसल वर्ष 2012-13 में तय किए लक्ष्य 24.95 करोड़ टन से ज्यादा रहने का भी अनुमान है।
कृषि सचिव आशीष बहुगुणा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि चालू रबी में अभी तक मौसम गेहूं की फसल के अनुकूल रहा है तथा फरवरी और मार्च में भी मौसम अनुकूल रहा तो गेहूं का उत्पादन पिछले साल के रिकॉर्ड 939 लाख टन के लगभग बराबर ही होने का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में अभी तक 294.98 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हो चुकी है जो पिछले साल की समान अवधि के 295.93 लाख हैक्टेयर में मामूली कम है। सरकार ने चालू रबी में 860 लाख टन गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है।
उन्होंने बताया कि दूसरे आरंभिक अनुमान में खरीफ खाद्यान्न उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी। कोहरे से सरसों की फसल को कुछ क्षेत्रों में आंशिक नुकसान होने की आशंका है। चालू रबी में सरसों के उत्पादन का लक्ष्य 81.93 लाख टन है। चने का उत्पादन चालू रबी में तय लक्ष्य से ज्यादा होने का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय ने रबी में 79.6 लाख टन चने के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है। चालू रबी में अभी तक 592.02 लाख हैक्टेयर में फसलों की बुवाई हो चुकी है जो पिछले साल की समान अवधि के 591.56 लाख हैक्टेयर से ज्यादा है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें