02 जनवरी 2013
`डॉलर के मुकाबले रुपया रहेगा मार्च तक 53 के स्तर पर`
मुंबई : बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच ने कहा है कि डालर के मुकाबले रुपया मार्च तक 53 के स्तर पर रह सकता है। अगर रुपया 52 के स्तर तक जाता है तो रिजर्व बैंक डालर की खरीदारी कर सकता है और ऐसे में यह 53 के आसपास बना रहेगा।
बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच (बीओएएमएल) की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘डालर के मुकाबले रुपया अगर मजबूत होकर 52 के स्तर पर पहुंचता है तो रिजर्व बैंक अमेरिकी करेंसी खरीद सकता है..हमारे विश्लेषकों के अनुसार रुपया मार्च तक 53 के स्तर पर रह सकता है।’’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि निकट भविष्य में रुपये के मूल्य में गिरावट आएगी।
चालू खाते के घाटे :सीएडी: के बारे में इसमें कहा गया है, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष 2012-13 के लिये चालू खाते के घाटे को अनुमान को 0.4 प्रतिशत बढ़ाकर 4.1 प्रतिशत कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि सीएडी चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में रिकार्ड 5.4 प्रतिशत पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह सकल घरेलू उत्पाद का 4.6 प्रतिशत था। (एजेंसी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें