12 जनवरी 2013
खाद्य विधेयक की मसौदा रिपोर्ट पर विपक्ष असहमत
भाजपा के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने आज खाद्य विधेयक पर संसदीय समूह की मसौदा रिपोर्ट को अपनाने पर असहमति जताई। इसकी वजह गरीब लोगों को योजना के दायरे में लाने और उनको दिए जाने वाले अनाज की गुणवत्ता पर मतभेद बने हुए हैं। सूत्रों ने कहा कि संसदीय स्थायी समिति की शुक्रवार को अंतिम बैठक हुई। इसमें समिति के 31 सदस्यों में से विपक्षी दलों जैसे भाजपा, बसपा, एआईएडीएमके और शिव सेना के 18 सदस्यों ने मसौदा रिपोर्ट के विभिन्न प्रावधानों पर आपत्ति जताई।
सूत्रों ने कहा कि व्यापक विरोध को देखते हुए समूह के चेयरमैन विलासराव मुत्तेमवार ने सदस्यों से दो दिन में लिखित में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है, क्योंकि समिति अगले सप्ताह रिपोर्ट स्पीकर को सौंपना चाहती है। उन्होंने कहा कि समिति के देश की 67 फीसदी आबादी को सब्सिडीयुक्त खाद्यान्न का कानूनी अधिकार देने की सिफारिश करने की संभावना है, जो दिसंबर 2011 में लोक सभा में पेश किए गए सरकार के विधेयक के समान ही है (BS HIndi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें