02 जनवरी 2013
सोने के आयात पर लगाम के उपाय संभव: चिदंबरम
नई दिल्ली: वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने बुधवार को कहा कि सरकार सोने को महंगा बनाकर इसके आयात पर लगाम लगाने के उपायों पर विचार कर रही है, क्योंकि चालू खाता घाटा में इसकी काफी अधिक भूमिका है.
चिदम्बरम ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमारे पास सोने के आयात को महंगा बनाने के अलावा कोई और विकल्प शायद न हो. सरकार इस पर विचार कर रही है."
उन्होंने कहा, "सोने की मांग हर हाल में घटनी चाहिए."
उन्होंने कहा कि सोने का आयात बढ़ना चालू खाता घाटा बढ़ने का एक बड़ा कारण है.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा कारोबारी साल की जुलाई-सितम्बर तिमाही में चालू खाता घाटा, सकल घरेलू उत्पाद का 5.4 फीसदी दर्ज किया गया.
वैश्विक आर्थिक सुस्ती के कारण निर्यात में गिरावट, तेल के आयात पर खर्च बढ़ना और सोने का अत्यधिक आयात, चालू खाता घाटा बढ़ने के प्रमुख कारण हैं.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें