14 जनवरी 2013
काली मिर्च का विवाद जल्द सुलझेगा : एनसीडीईएक्स
विरोध
व्यापारियों ने डिलीवरी डिफॉल्ट के खिलाफ विरोध किया
एक्सचेंज से काली मिर्च की डिलीवरी देने की मांग उठाई
उन्होंने डिलीवरी न मिलने पर पूरी कीमत चुकाने का आग्रह किया
केरल में मिनरल ऑयल की मिलावट के चलते ६ गोदाम सील
काली मिर्च के व्यापारी डिलीवरी डिफॉल्ट के खिलाफ जोरदार विरोध कर रहे हैं। इस बीच एनसीडीईएक्स ने कहा है कि वह नियमों के अनुरूप इस मसले को जल्द से जल्द सुलझा लेगा। गौरतलब है कि काली मिर्च में मिनरल ऑयल के तत्व पाए गए हैं।
काली मिर्च मिनरल ऑयल काली मिर्च में चमक लाने के लिए इस्तेमाल किया गया है। एक्सचेंज ने काली मिर्च के निर्धारित मानकों में मिनरल ऑयल की मौजूदगी के लिए कोई नियम नहीं बनाए हैं। इसी वजह से काली मिर्च में मिनरल ऑयल मिश्रण पाया गया।
यह तत्व देश में प्रतिबंधित है। इसी वजह से अधिकारियों ने इसे मिलावटी माना है। एनसीडीईएक्स के सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर आर. रामाशेषन ने बताया कि मौजूदा नियमों के मुताबिक हम जल्दी ही इस मसले को सुलझा लेंगे।
केरल में फूड सेफ्टी अधिकारियों ने एनसीडीईएक्स से संबद्ध छह गोदामों को सील कर दिया था। इससे काली मिर्च की डिलीवरी में डिफॉल्ट हो रहे हैं। पिछले माह केरल के अधिकारियों ने काली मिर्च में मिलावट की शिकायतें आने पर अर्नाकुलम और अलपुझा जिले में एनसीडीईएक्स के छह गोदामों को सील कर दिया था।
फूड सेफ्टी विभाग के कमिश्नर बीजू प्रभाकर ने कहा था कि हमने एनसीडीईएक्स के छह गोदाम सील किए हैं और एक्सचेंज को नोटिस जारी किया है। जिससे मिलावटी काली मिर्च बाजार में न पहुंचे। इन गोदामों में करीब 8,000 टन काली मिर्च रखी है।
स्पाइसेज बोर्ड ऑफ इंडिया से काली मिर्च के सेंपलों की जांच करने को कहा गया है। प्रभाकर के अनुसार एक या दो सेंपलों के आधार पर हम पूरे स्टॉक को मिलावटी घोषित नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह माल छोटे और मझोले किसानों द्वारा रखा गया है। हमें इसकी सावधानीपूर्वक जांच करनी होगी।
केरल में काली मिर्च के छह गोदाम सील होने के बाद एनसीडीईएक्स के काली मिर्च कारोबारियों ने मार्केट रेग्यूलेटर फॉरवर्ड मार्केट्स कमीशन (एफएमसी) को ज्ञापन दिया है। उन्होंने एक्सचेंज को भी पत्र भेजा है। कारोबारियों ने काली मिर्च की डिलीवरी देने या इसकी कीमत चुकाने की मांग की है। अनुमान है कि करीब 300 करोड़ रुपये मूल्य की काली मिर्च की डिलीवरी होनी है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें