02 जनवरी 2013
सोने का आयात घटाना चाहती है सरकार : चिदंबरम
सरकार सोने को और महंगा कर इसका आयात घटाने के लिए कदम उठाने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज यह बात कही। उन्होंने बताया, 'सोने के लिए मांग में नरमी लाना अति आवश्यक है। हमारे पास सोने का आयात और महंगा करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। यह मामला सरकार के विचाराधीन है।' भारत के तेजी से बढ़ते चालू खाता घाटा में सोने की एक बड़ी हिस्सेदारी है।
जुलाई-सितंबर तिमाही में चालू खाता घाटा बढ़कर रिकार्ड ऊंचाई जीडीपी के 5.4 फीसदी यानी 22.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान मूल्य के लिहाज से सोने का आयात 20.2 अरब डॉलर रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 30.3 फीसदी कम है।
वित्त वर्ष 2011-12 की संपूर्ण अवधि में सोने का आयात 56.2 अरब डॉलर रहा था। सोने के आयात में गिरावट की मुख्य वजह सरकार द्वारा जनवरी और मार्च, 2012 में सोने के आयात पर सीमा शुल्क का बढ़ाना है। तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने अपने बजट प्रस्ताव में स्टैंडर्ड सोने की छड़ों पर सीमा शुल्क दोगुना कर चार प्रतिशत और गैर-स्टैंडर्ड सोने पर यह 10 फीसदी कर दिया था। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें