नई दिल्ली। खाड़ी देशों की मांग बढ़ने से मंगलवार को धनिया की कीमतों में तेजी का रुख रहा। मौसम सुधरने से मंडी आवक भी बढ़ी है तथा पिछे दो दिनों में धनिया 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल आ चुका है। रामगंज और कोटा में निर्यातकों की ओर से खरीद में तेजी आई है। आज खाड़ी देशों के लिए खरीद अधिक हुई। दुबई के लिए खरीददारी ज्यादा हुई।
राजस्थान की मसाला मंडियों में सुबह के ऑक्शन की शुरूआत तेजी के साथ हुई। सुबह के सत्र में 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी पर धनिया खुला। दोपहर बाद धनिए में 150 रुपए प्रति क्विंटल तक का उछाल दिखा। अपर ग्रेड के भावों में भी आज तेजी रही। रामगंज मंडी में आज धनिया बादामी 5450-5600 रुपए, धनिया ईगल 5800-5900 रुपए प्रति क्विंटल रही।
राजस्थान की मंडियों में धनिए की कुल आवक 33,000 बोरी रही। इसमें आज मंडियों में 29,500 बोरी नया धनिया रहा, पुराने धनिए की मंडी पहुंच 3,500 बोरी रही। रामगंज मंडी में 21,500 बोरी, कोटा मंडी 3,600 बोरी, बारां मंडी में 2800 बोरी और जयपुर में 1800 बोरी धनिए की आवक रही। धनिए की एक बोरी में वजन 40 किलो तक रहा।
16 मार्च 2021
खाड़ी देशों की मांग से धनिया की कीमतों में तेजी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें