नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से सोमवार को दिल्ली के नया बाजार में उड़द और मसूर की कीमतों में तेजी आई जबकि ग्राहकी कमजोर होने से अरहर और चना की कीमतों में मंदा आया।
बर्मा की नई लेमन अरहर के दाम 50 रुपये घटकर चेन्नई से हाजिर डिलीवरी के भाव 6,700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हरियाणा लाईन की नई घरेलू अरहर की आवक कमजोर होने के बावजूद भी 50 रुपये की गिरावट आकर दाम 5,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। बिकवाली ज्यादा आने के कारण कर्नाटक लाईन की नेफेड की खरीदी हुई पुरानी अरहर के दाम भी 50 रुपये घटकर 6,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। चेन्नई में अरहर के भाव 6,400 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में 200-200 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 7,600 और 8,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। नीचे दाम पर मिलों की मांग बढ़ने और हाजिर में स्टॉक कम होने के कारण दिल्ली में तेजी दर्ज की गई। हालांकि उड़द दाल में थोक और खुदरा में मांग कमजोर ही रही।
बर्मा में हड़ताल होने के कारण विदेशी आपूर्ति जल्द होने की उम्मीद नहीं है। हड़ताल के कारण किसी भी स्थानीय और विदेशी व्यापार को बंदरगाह पर लोडिंग-अनलोडिंग गतिविधियों को प्रभावित नहीं किया गया है। बर्मा के आधारित स्थानीय व्यापारी के अनुसार, एक सप्ताह के अंदर म्यांमार में बैंकिंग लेनदेन और बंदरगाह संचालन फिर से शुरू होने की संभावना है।
राजस्थान (कोटा) लाईन उड़द के साथ-साथ मध्य प्रदेश लाईन की पुरानी नेफेड द्वारा खरीदी गई उड़द के दाम भी क्रमश: 100-100 रुपये तेज होकर 6,900 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। आंध्रप्रदेश लाईन की नई उड़द में 7,800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कारोबार हुआ। महाराष्ट्र लाईन की नई उड़द के दाम दिल्ली में 7,600-7,700 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे।
दाल मिलों की हाजिर मांग से कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में 25-25 रुपये की तेजी आकर भाव 5,625 और 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
दिल्ली में चना की कीमतों में 75 से 100 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आकर राजस्थानी चना के भाव 5,050 से 5,075 रुपये और मध्य प्रदेश लाईन के चना के भाव 5,025 से 5,050 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
08 मार्च 2021
दिल्ली में उड़द के साथ ही मसूर की कीमतों में तेजी, अरहर और चना नरम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें