कुल पेज दृश्य

27 मार्च 2021

आयातित अरहर, मसूर और चना के दाम मुंबई में तेज

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर बढ़ने से शनिवार को मुंबई में आयातित अरहर के साथ ही मसूर और चना की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से बर्मा की लेमन अरहर के साथ अरूर्षा अरहर की कीमतों में 50-50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,250 रुपये और 5,800-5,850 प्रति क्विंटल हो गए। अरहर दाल में खुदरा के साथ ही थोक में ग्राहकी सीमित मात्रा में बनी हुई है, हालांकि अप्रैल के पहले सप्ताह में दालों में मांग सुधरने की उम्मीद है। मार्च क्लोजिंग के कारण व्यापार कम हो रहा है। आगे आयातित अरहर की आपूर्ति बराबर बनी रहने का अनुमान है क्योंकि केंद्र सरकार को पहले ही 6 लाख टन अरहर के आयात के लिए वार्षिक कोटा जारी कर चुकी है।

दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा की क्रिमसन किस्म की मसूर के दाम मुंबई, मुंद्रा, कांडला और हजीरा बंदरगाह पर साथ ही आस्ट्रेलियाई मसूर के दाम 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए। आयात पड़ते नहीं लगने के कारण मसूर का आयात संभव नहीं है जबकि पुराना बकाया स्टॉक लगातार कम हो रहा है, अत: आयातित स्टॉक कम होने के कारण बड़े खरीददार एवं मिलर्स घरेलू मसूर की खरीद ज्यादा करेंगे।

तंजानिया लाईन के चना के साथ ही सूडान के काबुली चना में मिलों की मांग बढ़ने से मुंबई में 25-50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई।

कोई टिप्पणी नहीं: