कुल पेज दृश्य

04 मार्च 2021

केंद्र ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 4 लाख टन उड़द का आयात कोटा जारी किया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 4 लाख टन उड़द का आयात कोटा जारी कर दिया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 की अवधि के दौरान मार्च 2022 तक 4 लाख टन उड़द का आयात किया जायेगा।

अधिसूचना के तहत इस दौरान उड़द का आयात केवल मिलर्स/रिफाइनर को ही आयात करने की अनुमति होगी तथा केंद्र सरकार मिलों को लाइसेंस के माध्यम से उड़द का आयात कोटा जारी करेगी। आवेदन करने वाली मिलों को समान रूप से आयात की मात्रा वितरित की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: