कुल पेज दृश्य

10 मार्च 2021

नीचे भाव में मांग बढ़ने से दिल्ली में अरहर, उड़द और मसूर में तेजी

नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की नीचे दाम पर हाजिर मांग बढ़ने से दिल्ली के नया बाजार में बुधवार को अरहर, उड़द के साथ ही मसूर की कीमतों में तेजी आई।

मुंबई में दाम बढ़ने से बर्मा की नई लेमन अरहर के दाम 50 रुपये बढ़कर चेन्नई से हाजिर डिलीवरी के भाव 6,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह से चेन्नई में अरहर के भाव 50 रुपये तेज होकर 6,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। कर्नाटक लाईन की नेफेड की खरीदी हुई पुरानी अरहर के दाम भी 50 रुपये बढ़कर 6,800 से 6,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हरियाणा लाईन की नई घरेलू अरहर की आवक कमजोर रही तथा भाव में 50 रुपये की तेजी आकर दाम 5,950 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

बर्मा उड़द एसक्यू की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 8,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हाजिर में स्टॉक कम है, जबकि मिलों की नीचे भाव में मांग देखी गई, हालांकि एफएक्यू के दाम 7,550 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। आंध्रप्रदेश लाईन नई पॉलिश उड़द के दाम 50 रुपये बढ़कर 7,750 रुपये प्रति​ क्विंटल हो गए। राजस्थान (कोटा) के साथ ही मध्यप्रदेश लाईन की पुरानी उड़द नेफेड द्वारा खरीदी हुई के दाम क्रमश: 6,900-7,000 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। महाराष्ट्र लाईन की नई उड़द के दाम दिल्ली में 7,600-7,700 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में 75 रुपये की तेजी आकर भाव 5,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि घरेलू मंडियों में नई मसूर की आवक बढ़ रही है, साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग भी कमजोर है। आयात पड़ते नहीं लगने के कारण मसूर का आयात नहीं हो पायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: