नई दिल्ली। वायदा कीमतों में आए सुधार से सोमवार को दिल्ली में चना के दाम स्थिर बने रहे। लारेंस रोड़ पर राजस्थानी चना के भाव 5,150 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि मध्यप्रदेश लाइन के चना में 5,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से व्यापार हुआ।
उत्पादक राज्यों में मौसम साफ हो गया है, लेकिन आगे 17 से 18 को फिर मौसम खराब होने का अनुमान है। अत: चना की कीमतों में तेजी, मंदी आगे मौसम पर भी निर्भर करेगी। मौसम साफ रहा तो होली के बाद आवकों में बढ़ोतरी होगी।
जानकारों के अनुसार एफसीआई चना की बिक्री 16 मार्च से बंद करेगी।
दिल्ली में चना की दैनिक आवक 30 से 35 मोटरों की हुई जबकि शनिवार को आवक 15 से 20 मोटरों की हुई थी।
एनसीडीईएक्स पर मार्च महीने के वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 25 रुपये प्रति क्विंटल यानि 0.49 फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि अप्रैल वायदा अनुबंध में 40 रुपये का सुधार आया।
15 मार्च 2021
वायदा में आये सुधार से दिल्ली में चना के दाम स्थिर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें