कुल पेज दृश्य

19 मार्च 2021

फरवरी में डीओसी का निर्यात 205 फीसदी बढ़ा - एसईए

नई दिल्ली। फरवरी में डीओसी के निर्यात में 205 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 393,309 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल फरवरी में इसका निर्यात 128,761 टन का ही हुआ था।

साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के दौरान डीओसी के निर्यात में 49 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 3,358,649 टन का हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 2,256,614 टन का ही हुआ था।

एसईए के अनुसार सोया डीओसी के साथ ही सरसों सरसों डीओसी के निर्यात में चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में भारी बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल से फरवरी के दौरान सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 1,418,454 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 660,065 टन का ही हुआ था। सरसों डीओसी का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में बढ़कर 1,028,745 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 872,077 टन का हुआ था। राइसब्रान डीओसी के निर्यात में चालू वित्त वर्ष में बढ़ोतरी हुई है।

एसईए के अनुसार जनवरी के मुकाबले फरवरी में जहां सोया डीओसी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, वहीं सरसों डीओसी के दाम घटे हैं। फरवरी में भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी का भाव बढ़कर 553 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि जनवरी में इसका भाव 529 डॉलर प्रति टन था। सरसों डीओसी का भाव फरवरी में भारतीय बंदरगाह पर घटकर 283 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि जनवरी में इसका भाव 293 डॉलर प्रति टन था।

कोई टिप्पणी नहीं: