नई दिल्ली। उंझा मंडी में जीरा के दाम सुपर क्वालिटी के सोमवार को 14,000 से 15,000 रुपये और मीडियम नया 12,200 से 13,200 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बना रहा
बेस्ट नया जीरा के दाम 13,000 से 13,500 रुपये और चालू किस्म का भाव 10,500 से 11,000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मीडियम का भाव 11,000 से 11,500 रुपये प्रति क्विंटल रहा। जीरा की आवक सोमवार को 70,000 बोरियों की हुई।
सौंफ
उंझा मंडी में सुपर क्वालिटी सौंफ के भाव 12,500 से 15,000 रुपये और बेस्ट क्वालिटी के दाम 12,000 से 12,500 रुपये तथा मीडियम के दाम 10,000 से 12,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे। चालू किस्म की सौंफ के दाम 7,500 से 9,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
एक्सट्रा सुपर सौंफ के दाम 18,400 से 19,800 रुपये प्रति क्विंटल रहे, तथा इसमें 200 रुपये का मंदा आया। मंडी में सौंफ की आवक 22,000 बोरियों की हुई।
22 मार्च 2021
उंझा मंडी में जीरा और सौंफ के दाम स्थिर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें