कुल पेज दृश्य

15 मार्च 2021

दिल्ली में अरहर और उड़द के साथ ही मसूर की कीमतों में तेजी

नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से सोमवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर, उड़द के साथ ही मसूर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

मुंबई और अन्य बाजारों में आए सुधार से, बर्मा लाईन की नई अरहर की कीमतों में आज दिल्ली में 100 रुपये का तेजी आकर भाव 6,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। चेन्नई में अरहर की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6,500 से 6,525 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हरियाणा लाईन की नई अरहर की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 6,100 से 6,150 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। कर्नाटक लाईन की नेफेड की पुरानी अरहर के दाम भी दिल्ली में 150 रुपये बढ़कर 7,050 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई।

बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में आज दिल्ली में 50 से 100 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 7,550 रुपये और 8,450 प्रति क्विंटल हो गए। हाजिर में स्टॉक कम होने एवं दाल मिलों की हाजिर मांग से भाव में सुधार आया। बर्मा के यांगून से 14 मार्च को चेन्नई के लिए रवाना होने वाले सीधे जहाज पर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। आंध्रप्रदेश लाईन की पॉलिश उड़द के भाव में 150 रुपये की तेजी आकर दाम 7,900-7,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। राजस्थान (कोटा) लाईन की उड़द के साथ-साथ मध्य प्रदेश लाईन की पुरानी नेफेड द्वारा खरीद की गई उड़द की कीमतें भी 100 रुपये बढ़कर क्रमश: 7,000-7,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।

दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमशः 5,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। आयातित मसूर का स्टॉक दिन प्रति दिन कम हो रहा है, जबकि आयात पड़ते नहीं लगने के कारण मसूर का आयात नहीं हो रहा है। मसूर में ​हाजिर में दाल मिलों एवं बड़े खरीदरों की मांग बढ़ से भाव में सुधार आया है।

कोई टिप्पणी नहीं: