नई दिल्ली। हरियाणा सरकार के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर रबी फसलों की खरीद के लिए मंडी स्तर पर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
उन्होंने कहा कि रबी फसलों की खरीद दो चरणों में शुरू होगी।
चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार एक अप्रैल से गेहूं और सरसों की खरीद शुरू करेगी और 10 अप्रैल से जौ, चना और अन्य दालों की खरीद शुरू करेगी। जो ट्रांसपोर्टर 48 घंटों मेंं उठाव नहीं करेगा, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
चौटाला ने फसल के समय पर उठाने, खरीद प्रक्रिया के सुचारू संचालन और यह सुनिश्चित करने के बारे में दिशा-निर्देश दिए हैं कि कोई भी किसान या “आढ़ती” (कमीशन एजेंट) किसी भी समस्या का सामना नहीं करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों को किसी भी स्तर पर अपनी फसल बेचने में किसी समस्या का सामना नहीं आनी चाहिए।
चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार एमएसपी में गेहूं, सरसों, जौ, दालों और चने के प्रत्येक दाने की खरीद उन किसानों से करेगी जिन्होंने अपनी फसलें मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज की हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को फसल का भुगतान 48 घंटों के भीतर किया जाना चाहिए, साथ ही मंडियों से फसलों को समय पर उठाने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों को 48 घंटे के भीतर उठाने का आदेश दिया गया है, अन्यथा वे जुर्माना भरने के लिए तैयार रहें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 7.5 लाख किसानों ने अपनी फसल बेचने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। किसानों को पहले ही सूचित कर दिया जाएगा कि वे किस दिन अपनी फसल खरीद के लिए मंडियों में ला सकते हैं।
16 मार्च 2021
पहली अप्रैल से हरियाणा की मंडियों गेहूं की खरीद होगी शुरू - उपमुख्यमंत्री
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें