कुल पेज दृश्य

16 मार्च 2021

कनाडा और आस्टेलियाई मसूर के दाम मुंबई में तेज खुले, चना और उड़द स्थिर

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से मंगलवार को मुंबई में शुरूआती कारोबार में कनाडा के साथ ही आस्ट्रेलियाई मसूर के दाम बढ़कर खुले जबकि चना के साथ ही उड़द के दाम स्थिर बने रहे।

दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा के साथ ही आस्ट्रेलियाई मसूर मुंबई, हजीरा, कांडला और मुंद्रा बंदरगाह पर 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गई। दाल मिलों की हाजिर मांग में बढ़ोतरी हुई, जबकि एवं घरेलू मंडियों में आवक कम हो रही है।

आयातित मसूर का स्टॉक दिन प्रति दिन घट रहा है जबकि आयात पड़ते नहीं लगने के कारण आयात होने की संभावना नहीं है। आयात नहीं होने के कारण घरेलू मिलों एवं बड़े उपभोक्ताओं की हाजिर मांग बढ़ने से मसूर में सुधार आया है जबकि मिलों के पास मसूर का स्टॉक भी कम माना जा रहा है। हालांकि मौजूदा कीमतों पर मसूर में स्टॉकिस्टों की मांग कमजोर है।

उड़द के भाव मुंबई में एफएक्यू नई के दाम 7,300 रुपये और पुरानी के 7,200 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

आयातित चना तंजानिया के दाम 4,800 से 4,825 रुपये, रूस के काबूली चना के दाम 5,100 से 5,200 रुपये और सूडान के काबूली चना के दाम 4,700 से 4,900 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।   

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर मार्च वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 18 रुपये की तेजी आई, जबकि अप्रैल वायदा अनुबंध में इसके भाव में 1 रुपये का सुधार आया।

कोई टिप्पणी नहीं: