नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद हरियाणा और उत्तर प्रदेश की मंडियों से पहली अप्रैल 2021 से शुरू होगी, जबकि पंजाब से सरकारी खरीद 10 अप्रैल 2021 से शुरू की जायेगी। मध्य प्रदेश से सरकारी खरीद 27 मार्च से शुरू हो चुकी है।
भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई के सूत्रों के अनुसार चालू रबी में गेहूं की खरीद का लक्ष्य 427.36 लाख टन का रखा गया है जबकि पिछले रबी विपणन सीजन 2020-21 में एमएसपी पर 389.92 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।
हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर से पहली अप्रैल से गेहूं की एमएसपी पर खरीद शुरू होगी, जबकि मध्य प्रदेश और गुजरात की मंडियों से खरीद शुरू हो चुकी है। पंजाब की मंडियों से 10 अप्रैल से तथा बिहार की मंडियों से 20 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होगी।
चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 में पंजाब से गेहूं की खरीद का लक्ष्य 130 लाख टन का तय किया गया है जबकि पिछले रबी में राज्य से 127.14 लाख टन गेहूं की खरीद हो पाई थी। इसी तरह से हरियाणा से चालू रबी में 80 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है जबकि पिछले रबी में राज्य से 74 लाख टन गेहूं एमएसपी पर खरीदा गया था। मध्य प्रदेश से चालू रबी में गेहूं की खरीद का लक्ष्य 135 लाख टन का तय किया गया है, जबकि पिछले रबी में राज्य से 129.42 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी।
सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश से चालू रबी में 55 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया गया है जबकि पिछले रबी में राज्य से केवल 35.77 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी। राजस्थान से चालू रबी में खरीद का लक्ष्य 22 लाख टन का तय किया गया है जोकि पिछले रबी में खरीदे गए 22.25 लाख टन की तुलना में कम है। अन्य राज्यों में उत्तराखंड से 2.20 लाख टन, गुजरात से 1.50 लाख टन, बिहार से एक लाख टन, दिल्ली से 50 हजार टन, हिमाचल प्रदेश से 6 हजार टन, महाराष्ट्र से 3 हजार टन और जम्मू-कश्मीर से 10 हजार टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है।
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी 1,975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जबकि पिछले रबी सीजन में 1,925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की गई थी।
कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार चालू रबी सीजन 2020-21 में गेहूं का उत्पादन बढ़कर 10.92 करोड़ टन होने का अनुमान है जबकि पिछले रबी सीजन में 10.78 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हुआ था।
31 मार्च 2021
पहली अप्रैल से हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गेहूं की खरीद, पंजाब से 10 अप्रैल से
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें