कुल पेज दृश्य

25 मार्च 2021

मसाला कंपनियों की मांग से धनिया की कीमतों में तेजी

नई दिल्ली। राजस्थान की मसाला मंडियों में आज धनिया कीमतों में तेजी रही। खरीददारों की सक्रियता ने आज फिर से धनिए की कीमतों में तेजी आई। धनिए की ऑक्शन शुरूआत 50-100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी के साथ हुई। दिनभर में भाव में तेजी बरकरार रही। ​दक्षिण भारत की मांग आज मंडियों में रही। मिलों और स्टॉकिस्टों की सक्रियता भी मंडियों में बनी रही। कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली के खरीददारों की ओर से आज मांग बनी रही। हरियाणा की दो मसाला मिलों ने भी 1500 क्विंटल धनिया खरीदा।

रामगंज ओर कोटा मंडी में ऑक्शन की शुरूआत 80 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी से हुई। कोटा और बारां मंडी में शुरूआती उछाल 50 रुपए प्रति क्विंटल का रहा। ब्रांड मसाला निर्माताओं की ओर से खरीद के चलते कीमतों में उछाल रहा। रामगंज मंडी में आज धनिया बादामी 5350-5570 रुपए, धनिया ईगल 5650-5800 रुपए प्रति क्विंटल रही। कोटा और बारां मंडी में नए धनिए के भाव 5570 रुपए प्रति क्विंटल रहे। प्रदेश की मसाला मंडियों से आज स्थानीय मसाला मिलों से खरीदी अधिक रही।

कोई टिप्पणी नहीं: