नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों की मांग कमजोर होने के कारण दिल्ली के नया बाजार में बुधवार को अरहर और उड़द की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
दालों में थोक के साथ ही खुदरा में ग्राहकी कमजोर ही रही। मार्च क्लोजिंग के कारण व्यापार कम हो रहा है जबकि मिलों के पास नकदी का संकट है।
दाल मिलों की कमजोर मांग के कारण बर्मा की नई लेमन अरहर के दाम 50 रुपये घटकर चेन्नई से हाजिर डिलीवरी के भाव 6,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। चेन्नई में अरहर के भाव 50 रुपये घटकर 6,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। कर्नाटक लाईन की नेफेड की खरीदी हुई पुरानी अरहर के दाम भी 100 रुपये घटकर 6,900 से 6,950 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हरियाणा लाईन की नई घरेलू अरहर की आवक कमजोर होने के बावजूद भी भाव में 50 रुपये की गिरावट आकर दाम 6,050 से 6,100 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में 50 से 100 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 7,500 रुपये और 8,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हाजिर में स्टॉक कम होने एवं आयात पड़ते नहीं लगने के बावजूद भी उड़द में नरमी आई, क्योंकि चेन्नई ओर मुंबई में इसके दाम कमजोर हुए।
इसी तरह, आंध्र प्रदेश लाईन की नई उड़द के भाव में भी 100 रुपये की गिरावट आकर दाम 7,750 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर मार्च डिलीवरी वायदा अनुबंध में चना की कीमतें 97 रुपये की गिरावट आई, जबकि अप्रैल वायदा अनुबंध में इसकी कीमतों में 125 रुपये का मंदा आया।
17 मार्च 2021
दाल मिलों की कमजोर मांग से दिल्ली में अरहर और उड़द में मंदा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें