नई दिल्ली। दाल मिलों की मांग बढ़ने से सोमवार को मुंबई में शुरूआती कारोबार में अरहर, उड़द, मसूर, चना और काबुली चना की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।
उड़द एफएक्यू नई और पुरानी की कीमतों में 200 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 7,200 और 7,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
तंजानिया के चना के दाम 25 रुपये बढ़कर 4,625 से 4,650 रुपये और रसिया के काबूली चना के दाम 100 रुपये बढ़कर 5,000 से 5,150 रुपये तथा सूडान का काबूली चना 50 रुपये तेज होकर 4,700 से 5,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
कनाडा की मसूर के साथ ही आस्ट्रेलियाई मसूर के दाम 125 से 150 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए।
बर्मा की लेमन अरहर के साथ ही अरुषा अरहर के दाम 250 रुपये तेज होकर मुंबई में भाव क्रमश: 6,500 रुपये और 6,050 से 6,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की अधिकांश मंडियां होली और मार्च क्लोजिंग के कारण 4 अप्रैल तक बंद रहेंगी। इसलिए मंडियों में दालों की आवक चालू सप्ताह में प्रभावित रहेगी।
देशभर के कई राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है चिंताजनक है, इससे कई राज्यों में लाकडॉन की स्थिति बन रही है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने पर आगे लाकडॉउन का खतरा बना हुआ है, जिस पर राज्य सरकार दो अप्रैल को निर्णय लेगी। लाकडॉन लगा तो, दालों की खपत प्रभावित होगी।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर अप्रैल वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 47 रुपये की तेजी आई, जबकि मई वायदा अनुबंध में इसके भाव में 50 रुपये का सुधार आया।
30 मार्च 2021
मुंबई में अरहर, उड़द, मसूर, चना और काबुली चना के भाव तेज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें