कुल पेज दृश्य

26 मार्च 2021

मध्य प्रदेश में रबी फसलों की एमएसपी पर खरीद 27 मार्च से होगी शुरू

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में चालू रबी विपणन सीजन 2021-22 के लिए गेहूं, चना, सरसों और मसूर के लिए खरीद 27 मार्च 2021 से शुरू होगी।

इससे पहले राज्य में 22 मार्च 2021 से खरीद शुरू होनी थी, लेकिन बारिश और ओलावृष्टि के कारण राज्य सरकार ने खरीद की तारिख बढ़ा दी थी।

इससे पहले, राज्य सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि के कारण 22 मार्च से रबी फसलों की खरीद को टाल दिया था। अब, किसान अपनी उपज को 27 मार्च से एमएसपी पर बेच सकते हैं।

राज्य के पंजीकृत किसानों से चालू रबी विपणन सीजन में 125 लाख टन गेहूं, 14.5 लाख टन चना, 1.37 लाख टन मसूर, और 3.90 लाख टन सरसों की एमएसपी पर खरीद का लक्ष्य तय किया है।

केंद्र सरकार ने पहली अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले रबी विपणन सीजन 2021-22 के लिए गेहूं का एमएसपी 1,975 रुपये, चना और मसूर का क्रमश: 5,100-5,100 रुपये और सरसों का एमएपी 4,650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: