कुल पेज दृश्य

07 सितंबर 2019

बागवानी फसलों की बुआई में कमी के बाद भी उत्पादन अनुमान ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। बुआई में कमी आने के बावजूद भी फसल सीजन 2018-19 में बागवानी फसलों का उत्पादन ज्यादा होने का अनुमान है। तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार बागवानी फसलों का उत्पादन बढ़कर 31.38 करोड़ टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इनका उत्पादन 31.17 करोड़ टन का ही हुआ था। हालांकि बुआई पिछले साल के 25.49 मिलियन हेक्टेयर से घटकर 25.43 मिलियन हेक्टेयर में ही हुई है।  
कृषि मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार प्याज का उत्पादन चालू फसल सीजन 2018-19 में बढ़कर 2.34 करोड़ टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 2.32 करोड़ टन का हुआ था। प्याज के उत्पादन अनुमान बढ़ने के बाद भी सरकार को इसकी कीमतों में तेजी आने का डर है, इसीलिए केंद्र सरकार ने सरकारी दुकानों के माध्यम से प्याज की बिक्री शुरू कर दी है। केंद्र सरकार के पास करीब 56 हजार टन प्याज का स्टॉक महाराष्ट्र और गुजरात में है। आलू का उत्पादन भी चालू फसल सीजन में बढ़कर 5.30 करोड़ टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल देश में 5.29 करोड़ टन आलू का उत्पादन हुआ था।
टमाटर का उत्पादन कम
मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार टमाटर का उत्पादन कम होकर 1.93 करोड़ टन होने का ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल देश में 1.96 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन हुआ था।
सब्जियों के साथ फलों का उत्पादन ज्यादा
कृषि मंत्रालय के अनुमान के अनुसार फसल सीसन 2018-19 में कुल सब्जियों का उत्पादन 18.58 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो कि पिछले साल से अधिक है। पिछले साल यह 18.43 करोड़ टन हुआ था। फलों का उत्पादन भी फसल सीजन 2018-19 में ज्यादा होने का अनुमान है।.....  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: