कुल पेज दृश्य

14 सितंबर 2019

धान और दलहन की बुआई घटी, मोटे अनाजों की बढ़ी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में धान के साथ ही दलहन की बुआई में तो कमी आई है, लेकिन मोटे अनाजों की बुआई पिछले साल की तुलना में बढ़ी है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में फसलों की कुल बुआई घटकर 1,046.38 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 1,051.28 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
धान और दलहन की बुआई कम
धान की रोपाई चालू खरीफ में 374.09 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 381.75 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। दालों की बुआई भी घटकर 132.08 लाख हेक्टेयर में ही पाई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 134.83 लाख हेक्टेयर कम है। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुआई 45.37 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस सयम तक 45.53 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी। मूंग की बुआई चालू खरीफ में घटकर 30.77 और उड़द की 38.14 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 34.02 और 38.86 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
मोटे अनाजों में मक्का, बाजरा की बुआई ज्यादा
मोटे अनाजों की बुआई पिछले साल के 177.40 लाख हेक्टेयर से बढ़कर चालू खरीफ में 179.41 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। मोटे अनाजों में मक्का की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 80.38 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 78.54 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हुई थी। बाजरा की बुआई भी चालू खरीफ में बढ़कर 65.93 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 65.10 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हुई थी। ज्वार की बुआई पिछले साल के 17.64 लाख हेक्टेयर से घटकर चालू सीजन में 16.73 लाख हेक्टेयर में ही हुई है। रागी की बुवाई पिछले साल की समान अवधि के 8.24 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 9.66 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।
तिलहन में सोयाबीन की बुआई बढ़ी, मूंगफली की कम
तिलहन की बुआई चालू खरीफ में थोड़ी कम होकर 176.92 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 177.15 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो चुकी थी। खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की बुआई पिछले साल के 112.51 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 113.30 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। मूंगफली की बुआई चालू खरीफ में घटकर 38.88 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 40.01 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। कपास की बुआई चालू खरीफ में पिछले साल के 120.56 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 125.61 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। गन्ने की बुआई चालू खरीफ में 52.45 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 55.51 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी।........... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: