आर एस राणा
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ से खरीफ फसलों का उत्पादन घटकर 14.05 करोड़ टन ही होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 14.17 करोड़ टन से कम है। खरीफ में चावल के साथ ही दलहन के उत्पादन में कमी आने का अनुमान है जबकि तिलहन के साथ ही मोटे अनाजों का उत्पादन अनुमान ज्यादा है।
कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2019-20 खरीफ में चावल का उत्पादन 10.03 करोड़ टन ही होने का अनुमान है जोकि फसल सीजन 2018-19 के चौथे अनुमान के 10.21 करोड़ टन से कम है। इसी तरह से दालों का उत्पादन आरंभिक अनुमान के अनुसार खरीफ में घटकर 82.3 लाख टन ही होने का अनुमान है। फसल सीजन 2018-19 के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार खरीफ में दालों का उत्पादन 85.9 लाख टन का उत्पादन हुआ था। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर का उत्पादन 35.4 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 35.9 लाख टन का उत्पादन हुआ था। खरीफ में उड़द का उत्पादन 24.3 लाख टन और मूंग का उत्पादन 14.2 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल खरीफ में 25.6 लाख टन उड़द और 18.4 लाख टन मूंग का उत्पादन हुआ था।
मोटे अनाजों में बाजरा का कम, मक्का का ज्यादा होने की उम्मीद
मोटे अनाजों में बाजरा का उत्पादन चालू खरीफ में 82.9 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2018—19 के चौथे अनुमान के अनुसार बाजरा का उत्पादन 86.1 लाख टन का हुआ था। खरीफ में मक्का का उत्पादन 198.8 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के चौथे अनुमान 190.4 लाख टन से ज्यादा है। ज्वार का उत्पादन चालू खरीफ में बढ़कर 18.5 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 17.4 लाख टन का हुआ था।
तिलहन उत्पादन में बढ़ोतरी का अनुमान
खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन का उत्पादन चालू खरीफ सीजन में 135.05 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2018-19 के चौथे अनुमान के अनुसार उत्पादन 137.86 लाख टन का हुआ था। हालांकि तिलहन का कुल उत्पादन खरीफ सीजन 2019-20 में 223.89 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 212.78 लाख टन से ज्यादा है। खरीफ में मूंगफली का उत्पादन पिछले साल के 53.63 लाख टन से बढ़कर 63.11 लाख टन होने का अनुमान है। केस्टर सीड का उत्पादन पिछले साल के 12.15 लाख टन से बढ़कर 17.37 लाख टन होने का अनुमान है। शीसम का उत्पादन पिछले साल के 7.55 लाख टन से बढ़कर 6.86 लाख टन होने का अनुमान है।
कपास का उत्पादन अनुमान ज्यादा
कपास का उत्पादन चालू खरीफ में बढ़कर 322.67 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलोग्राम) होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन केवल 287.08 लाख गांठ का ही हुआ था। गन्ने का उत्पादन पिछले साल के 4,001.57 क्विंटल से घटकर चालू खरीफ में 3,777.66 लाख क्विंटल ही होने का अनुमान है। .......... आर एस राणा
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ से खरीफ फसलों का उत्पादन घटकर 14.05 करोड़ टन ही होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 14.17 करोड़ टन से कम है। खरीफ में चावल के साथ ही दलहन के उत्पादन में कमी आने का अनुमान है जबकि तिलहन के साथ ही मोटे अनाजों का उत्पादन अनुमान ज्यादा है।
कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2019-20 खरीफ में चावल का उत्पादन 10.03 करोड़ टन ही होने का अनुमान है जोकि फसल सीजन 2018-19 के चौथे अनुमान के 10.21 करोड़ टन से कम है। इसी तरह से दालों का उत्पादन आरंभिक अनुमान के अनुसार खरीफ में घटकर 82.3 लाख टन ही होने का अनुमान है। फसल सीजन 2018-19 के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार खरीफ में दालों का उत्पादन 85.9 लाख टन का उत्पादन हुआ था। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर का उत्पादन 35.4 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 35.9 लाख टन का उत्पादन हुआ था। खरीफ में उड़द का उत्पादन 24.3 लाख टन और मूंग का उत्पादन 14.2 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल खरीफ में 25.6 लाख टन उड़द और 18.4 लाख टन मूंग का उत्पादन हुआ था।
मोटे अनाजों में बाजरा का कम, मक्का का ज्यादा होने की उम्मीद
मोटे अनाजों में बाजरा का उत्पादन चालू खरीफ में 82.9 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2018—19 के चौथे अनुमान के अनुसार बाजरा का उत्पादन 86.1 लाख टन का हुआ था। खरीफ में मक्का का उत्पादन 198.8 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के चौथे अनुमान 190.4 लाख टन से ज्यादा है। ज्वार का उत्पादन चालू खरीफ में बढ़कर 18.5 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 17.4 लाख टन का हुआ था।
तिलहन उत्पादन में बढ़ोतरी का अनुमान
खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन का उत्पादन चालू खरीफ सीजन में 135.05 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2018-19 के चौथे अनुमान के अनुसार उत्पादन 137.86 लाख टन का हुआ था। हालांकि तिलहन का कुल उत्पादन खरीफ सीजन 2019-20 में 223.89 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 212.78 लाख टन से ज्यादा है। खरीफ में मूंगफली का उत्पादन पिछले साल के 53.63 लाख टन से बढ़कर 63.11 लाख टन होने का अनुमान है। केस्टर सीड का उत्पादन पिछले साल के 12.15 लाख टन से बढ़कर 17.37 लाख टन होने का अनुमान है। शीसम का उत्पादन पिछले साल के 7.55 लाख टन से बढ़कर 6.86 लाख टन होने का अनुमान है।
कपास का उत्पादन अनुमान ज्यादा
कपास का उत्पादन चालू खरीफ में बढ़कर 322.67 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलोग्राम) होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन केवल 287.08 लाख गांठ का ही हुआ था। गन्ने का उत्पादन पिछले साल के 4,001.57 क्विंटल से घटकर चालू खरीफ में 3,777.66 लाख क्विंटल ही होने का अनुमान है। .......... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें