कुल पेज दृश्य

07 सितंबर 2019

मलेशिया से आयातित आरबीडी पामोलीन तेल के आयात पर 5 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क



मलेशिया से आयातित आरबीडी पामोलीन तेल के आयात पर 5 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क
आर एस राणा
नई दिल्ली। खाद्य तेलों के आयात में हो रही बढ़ोतरी को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने मलेशिया से आयातित आरबीडी पामोलीन तेल के आयात पर 5 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगा दी है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मलेशिया से आयात होने वाले आरबीडी पामोलीन के आयात पर 180 दिन के लिये पांच फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है।
मलेशिया से आयात शुल्क कम होने के कारण आरबीडी पामोलीन के आयात में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, जिससे घरेलू रिफाइंड कंपनियों को नुकसान हो रहा था। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीईए) ने सरकार द्वारा मलेशिया से आयातित आरबीडी पामोलीन तेल के आयात पर 5 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का स्वागत किया है। एसईए के अनुसार इससे तिलहन किसानों के साथ ही घरेलू तेल उद्योग को भी फायदा होगा।
जुलाई में आयात हुआ था ज्यादा
घरेलू बाजार में खाद्य तेलों का आयात बढ़ रहा है। खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात जुलाई में 26 फीसदी बढ़कर 14,12,001 टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनका आयात 11,19,538 टन का हुआ था। उद्योग के अनुसार चालू तेल वर्ष 2018-19 (नवंबर-18 से अक्टूबर-19) के पहले 9 महीनों नवंबर से जुलाई के दौरान खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 5 फीसदी बढ़कर 112,80,972 टन का हुआ है जबकि इसके पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 107,66,076 टन का ही हुआ था। चालू तेल वर्ष के पहले 9 महीनों में 108,03,777 टन का खाद्य तेलों का और 4,77,195 टन का अखाद्य तेलों का आयात हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष में 104,54,489 टन खाद्य तेलों का तथा 3,11,587 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ था।
आयात बढ़ने से कीमतों में आई थी कमी
आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में जून के मुकाबले जुलाई में गिरावट दर्ज की गई है। जुलाई में आरबीडी पॉमोलीन का भाव भारतीय बंदरगाह पर घटकर 532 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि जून में इसका भाव 539 डॉलर प्रति टन था। अप्रैल से जुलाई के दौरान आरबीडी पॉमोलीन तेल का आयात 40 फीसदी बढ़कर 20,90,381 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इसका आयात 14,95,674 टन का ही हुआ था। 


आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: