आर एस राणा
नई
दिल्ली। चालू रबी में गेहूं की किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। अप्रैल
के मध्य में जहां बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान हुआ वहीं
बारिश से भीगे हुए गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियां नहीं कर रही है जिससे
किसान परेशान हैं। चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 में गेहूं की सरकारी खरीद
26 फीसदी पिछड़ कर अभी तक 196.10 लाख टन की ही हुई है जबकि पिछले रबी सीजन
की समान अवधि में 266.07 लाख टन की हो चुकी थी। खरीद में सबसे ज्यादा कमी
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से आई है। चालू रबी में गेहूं की न्यूनतम
समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कुल खरीद तय लक्ष्य 356.50 लाख टन से कम होने की
आशंका है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार पंजाब से चालू
रबी में एमएसपी पर 75.55 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई है जबकि पिछले रबी
में इस समय तक राज्य से 113.19 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। राज्य से खरीद
का लक्ष्य 125 लाख टन का तय किया गया है। हरियाणा से चालू रबी में अभी तक
समर्थन मूल्य पर 73.30 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल की
समान अवधि में राज्य से 79.06 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। राज्य से खरीद का
लक्ष्य 85 लाख टन का तय किया गया है। सूत्रों के अनुसार पंजाब और हरियाणा
से चालू रबी में गेहूं की खरीद तय लक्ष्य से ज्यादा ही होने का अनुमान है।
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से खरीद लक्ष्य से कम रहने की आशंका
मध्य
प्रदेश से चालू रबी में 33.46 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई है जबकि
पिछले साल इस समय तक राज्य से 46.87 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। राज्य से
चालू रबी में 75 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया गया है। सबसे बड़े
उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश से भी चालू रबी में गेहूं की खरीद 9.14 लाख टन
की ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में राज्य से 17.23 लाख टन की
खरीद हो चुकी थी। मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश से चालू रबी में
गेहूं की खरीद तय लक्ष्य से कम होने की आशंका है।
राजस्थान से गेहूं की खरीद कम
राजस्थान
से चालू रबी में समर्थन मूल्य पर 4.33 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया है जबकि
पिछले साल इस समय तक 9.01 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी राज्य से चालू
रबी में 15.32 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया गया है। अन्य
राज्यों में उत्तराखंड से 16,172 टन, चंडीगढ़ से 9,795 टन और गुजरात से
3,875 टन गेहूं की खरीद ही समर्थन मूल्य पर हुई है। केंद्र सरकार ने चालू
रबी में 356.50 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है जबकि पिछले रबी
में 357.95 लाख टन गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर हुई थी।
समर्थन मूल्य 105 रुपये बढ़ाया
केंद्र
सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 के लिए गेहूं का एमएसपी 105 रुपये
बढ़ाकर 1,840 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है जबकि रबी में गेहूं की खरीद
1,735 रुपये प्रति क्विंटल पर की थी। कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान
के चालू रबी में गेहूं का रिकार्ड उत्पादन 991.2 लाख टन होने का अनुमान है
जबकि पिछले रबी में 971.1 लाख टन का उत्पादन हुआ था।...... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें