आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद बढ़कर 323.64 लाख टन की हो चुकी है। चालू रबी में जहां पंजाब और हरियाणा में गेहूं की खरीद तय लक्ष्य से ज्यादा हुई है, वहीं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से खरीद पिछड़ी है। पिछले रबी सीजन की समान अवधि में 331.46 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार चालू रबी सीजन में हरियाणा से रिकार्ड 93.20 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि खरीद का लक्ष्य 85 लाख टन का तय किया गया था। पिछले रबी सीजन में राज्य से 87.84 लाख टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर हुई थी। पंजाब से चालू रबी विपणन सीजन 2018-19 में गेहूं की सरकारी खरीद बढ़कर 127.01 लाख टन की हो चुकी है जबकि खरीद का लक्ष्य 125 लाख टन का तय किया गया था। राज्य से पिछले रबी सीजन में समर्थन मूल्य पर 126.92 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से खरीद में आई कम
उत्तर प्रदेश से चालू रबी में समर्थन मूल्य पर केवल 26.57 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया है, जबकि राज्य से गेहूं की खरीद का लक्ष्य 50 लाख टन का तय किया गया है। पिछले साल राज्य से समर्थन मूल्य पर 52.94 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। मध्य प्रदेश से चालू रबी में एमएसपी पर 65.44 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है जबकि खरीद का लक्ष्य 75 लाख टन का तय किया हुआ है। पिछले रबी में राज्य से 73.13 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।
राजस्थान में खरीद लक्ष्य से कम
राजस्थान से चालू रबी में समर्थन मूल्य पर 10.89 लाख टन गेहूं की खरीद ही हुई है जबकि खरीद का लक्ष्य 17 लाख टन का तय किया हुआ है। पिछले रबी में राज्य से 15.32 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। अन्य राज्यों में उत्तराखंड से 39,000 टन, चंडीगढ़ से 12,000 टन और गुजरात 5,000 टन तथा हिमाचल प्रदेश से एक हजार टन गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर हुई है।
रिकार्ड उत्पादन अनुमान
चालू रबी में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का लक्ष्य 356.50 लाख टन का तय किया है जबकिे पिछले रबी सीजन में 357.95 लाख टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर की थी। कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार चालू रबी में गेहूं का रिकार्ड 991.2 लाख टन उत्पादन का अनुमान है जबकि पिछले साल 971.1 लाख टन का उत्पादन हुआ था। ........ आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद बढ़कर 323.64 लाख टन की हो चुकी है। चालू रबी में जहां पंजाब और हरियाणा में गेहूं की खरीद तय लक्ष्य से ज्यादा हुई है, वहीं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से खरीद पिछड़ी है। पिछले रबी सीजन की समान अवधि में 331.46 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार चालू रबी सीजन में हरियाणा से रिकार्ड 93.20 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि खरीद का लक्ष्य 85 लाख टन का तय किया गया था। पिछले रबी सीजन में राज्य से 87.84 लाख टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर हुई थी। पंजाब से चालू रबी विपणन सीजन 2018-19 में गेहूं की सरकारी खरीद बढ़कर 127.01 लाख टन की हो चुकी है जबकि खरीद का लक्ष्य 125 लाख टन का तय किया गया था। राज्य से पिछले रबी सीजन में समर्थन मूल्य पर 126.92 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से खरीद में आई कम
उत्तर प्रदेश से चालू रबी में समर्थन मूल्य पर केवल 26.57 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया है, जबकि राज्य से गेहूं की खरीद का लक्ष्य 50 लाख टन का तय किया गया है। पिछले साल राज्य से समर्थन मूल्य पर 52.94 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। मध्य प्रदेश से चालू रबी में एमएसपी पर 65.44 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है जबकि खरीद का लक्ष्य 75 लाख टन का तय किया हुआ है। पिछले रबी में राज्य से 73.13 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।
राजस्थान में खरीद लक्ष्य से कम
राजस्थान से चालू रबी में समर्थन मूल्य पर 10.89 लाख टन गेहूं की खरीद ही हुई है जबकि खरीद का लक्ष्य 17 लाख टन का तय किया हुआ है। पिछले रबी में राज्य से 15.32 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। अन्य राज्यों में उत्तराखंड से 39,000 टन, चंडीगढ़ से 12,000 टन और गुजरात 5,000 टन तथा हिमाचल प्रदेश से एक हजार टन गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर हुई है।
रिकार्ड उत्पादन अनुमान
चालू रबी में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का लक्ष्य 356.50 लाख टन का तय किया है जबकिे पिछले रबी सीजन में 357.95 लाख टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर की थी। कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार चालू रबी में गेहूं का रिकार्ड 991.2 लाख टन उत्पादन का अनुमान है जबकि पिछले साल 971.1 लाख टन का उत्पादन हुआ था। ........ आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें