कुल पेज दृश्य

13 मई 2019

गेहूं की सरकारी खरीद 10 फीसदी पिछड़ी, तय लक्ष्य से कम होने की आशंका

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद 10.28 फीसदी पिछड़कर 265.29 लाख टन की ही हुई है जबकि पिछले साल रबी में इसकी खरीद 294.70 लाख टन की हुई थी। चालू रबी में गेहूं की कुल खरीद तय लक्ष्य 356.50 लाख टन से कम रहने की आशंका है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्पादक राज्यों में अप्रैल में बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से फसल की आवक में देरी हुई थी, जिस कारण चालू रबी में गेहूं की खरीद पिछे चल रही है। हालांकि उन्होंने बताया कि सप्ताहभर से उत्पादक मंडियों में दैनिक आवक का दबाव बना हुआ है, इसलिए सरकारी खरीद भी बढ़ने लगी है।
हरियाणा से तय से ज्यादा हुई खरीद, पंजाब से कम
एफसीआई के अनुसार पंजाब से चालू रबी में समर्थन मूल्य पर 112.04 लाख टन गेहूं की खरीद ही हुई है जबकि पिछले रबी की समान अवधि में राज्य से 121.14 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। चालू रबी में राज्य से गेहूं की खरीद का लक्ष्य 125 लाख टन का तय किया गया है। पंजाब से पिछले रबी सीजन में 126.92 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। हरियाणा से चालू रबी में समर्थन मूल्य पर 85.05 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य से 84.11 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। राज्य से खरीद का लक्ष्य 85 लाख टन का तय किया गया था, जबकि पिछले साल कुल खरीद 87.84 लाख टन की हुई थी।
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से खरीद चल रही है पिछे
मध्य प्रदेश से समर्थन मूल्य पर चालू रबी में 46.23 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य से 54.80 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी। राज्य से खरीद का लक्ष्य चालू रबी में 75 लाख टन का तय किया गया है, जबकि पिछले साल समर्थन मूल्य पर 73.13 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश से चालू रबी में 14.68 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 22.97 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी। राज्य से गेहूं की खरीद का लक्ष्य 50 लाख टन का तय किया गया है जबकि पिछले साल राज्य से 52.94 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी।
राजस्थान से खरीद पिछड़ी
राजस्थान से चालू रबी में 7.04 लाख टन गेहूं ही समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है जबकि पिछले साल की समान अवधि में राज्य से 10.75 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी। राज्य से खरीद का लक्ष्य चालू रबी में 17 लाख टन का तय किया गया है जबकि पिछले साल राज्य से 15.32 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। अन्य राज्यों में उत्तराखंड से 26,012 लाख टन, चंडीगढ़ से 11,968 लाख टन, गुजरात से 4,395 टन और हिमाचल प्रदेश से 365 टन गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर हुई है। 
तय लक्ष्य से खरीद कम होने की आशंका
चालू रबी में एमएसपी पर गेहूं की खरीद का लक्ष्य 356.50 लाख टन का तय किया गया है। सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से गेहूं की खरीद तय लक्ष्य से कम होने की आशंका है। पिछले रबी सीजन में एमएसपी पर 357.95 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 1,840 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है जबकि पिछले रबी में गेहूं की खरीद 1,735 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई थी। मध्य प्रदेश में राज्य सरकार गेहूं की खरीद पर किसानों को 160 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दे रही है। 
रिकार्ड उत्पादन अनुमान
कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार चालू फसल सीजन 2018-19 में गेहूं का रिकार्ड 991.2 लाख टन का उत्पादन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 971.1 लाख टन का उत्पादन हुआ था। दिल्ली में गेहूं के भाव 1,925 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: