आर एस राणा
नई
दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2018-19 में गेहूं की सरकारी खरीद बढ़कर
355.03 लाख टन की हो चुकी है जोकि तय लक्ष्य 320 लाख टन से 35 लाख टन
ज्यादा है। गेहूं की बंपर खरीद से केंद्रीय पूल में खाद्यान्न का बंपर
स्टॉक हो चुका है, जिसके भंडारण में भारी परेशानी आयेगी। कई राज्यों की
उत्पादक मंडियों में खरीदा हुआ गेहूं खुले में ही पड़ा हुआ है जबकि कई
राज्यों में मानसून के साथ प्री-मानसूनी की बारिश शुरू हो चुकी है।
बंपर खरीद हुई है चालू रबी में
भारतीय
खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार चालू रबी सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य
(एमएसपी) पर 355.03 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल समर्थन
मूल्य पर कुल 308.25 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया था।
प्रमुख उत्पादक राज्यों से खरीद तय लक्ष्य से ज्यादा
प्रमुख
उत्पादक राज्य पंजाब से चालू रबी में गेहूं की खरीद बढ़कर 126.90 लाख टन
की हो चुकी है जबकि राज्य से खरीद का लक्ष्य 119 लाख टन का तय किया गया था।
इसी तरह से हरियाणा से चालू रबी में गेहूं की रिकार्ड खरीद 87.39 लाख टन
की हुई है जबकि खरीद का लक्ष्य 74 लाख टन का तय गया था। उधर मध्य प्रदेश से
गेहूं की खरीद चालू रबी में बढ़कर 72.86 लाख टन और उत्तर प्रदेश से 50.87
लाख टन की हो चुकी है जबकि इन राज्यों से खरीद का लक्ष्य क्रमश: 67 और 40
लाख टन का तय किया गया था।
केंद्रीय पूल में खाद्यान्न का बंपर स्टॉक
केंद्रीय
पूल में पहली जून को 437.25 लाख टन गेहूं और 242.70 लाख टन चावल को मिलाकर
खाद्यान्न का कुल 680.25 लाख टन स्टॉक हो चुका है जबकि पिछले साल पहली जून
को केंद्रीय पूल में केवल 555.40 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक ही था। ..............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें