आर एस राणा
नई
दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन 2017-18 में चीनी का रिकार्ड
उत्पादन 120.50 लाख टन का हो चुका है। चीनी की कीमतों में मंदा बना हुआ है
तथा आगे इसके भाव कोटे की मात्रा के हिसाब से ही तय होंगे।
मंगलवार
को दिल्ली में चीनी के भाव 3,300 से 3,350 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
उत्तर प्रदेश में चीनी के एक्स फैक्ट्री भाव 3,050 से 3,125 रुपये और
महाराष्ट्र में 2,900 से 3,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
यूपी
शुगर मिल्स एसोसिएशन (यूपीएसएमए) के अनुसार चालू पेराई सीजन में राज्य में
चीनी का रिकार्ड उत्पादन 120.50 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले पेराई
सीजन में केवल 87.73 लाख टन का ही उत्पादन हुआ था। राज्य की चीनी मिलों में
पेराई लगभग बंद हो चुकी है। चालू पेराई सीजन में गन्ने में रिकवरी की और
दर 10.85 फीसदी आई है जबकि पिछले साल औसत रिकवरी 10.61 फीसदी की ही आई थी। ..... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें