आर एस राणा
नई
दिल्ली। चालू गन्ना पेराई सीजन 2017-18 में उत्तर प्रदेश में मध्य जून तक
चीनी का उत्पादन बढ़कर 119.88 लाख टन का हो चुका है जोकि पिछले साल की
तुलना में 32.15 लाख टन ज्यादा है। केंद्र सरकार जुलाई में बेचे जाने वाले
कोटे की घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है इसलिए चीनी के मौजूदा भाव में आगामी
सप्ताह में हल्की गिरावट आ सकती है।
यूपी शुगर मिल्स एसोसिएशन
(यूपीएसएमए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहली अक्टूबर 2017 से शुरू हुए
चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन बढ़कर 119.88 लाख टन का हो चुका है
जबकि पिछले साल की समान अवधि में राज्य में केवल 87.73 लाख टन चीनी का ही
उत्पादन हुआ था। चालू पेराई सीजन में राज्य में गन्ने में रिकवरी की औसतन
दर 10.86 फीसदी की आई है जबकि पिछले पेराई सीजन में रिकवरी की औसतन दर
10.61 फीसदी की ही आई थी।
केंद्र सरकार चीनी बेचने के लिए मिलों
पर कोटा प्रणाली लागू की हुई है, तथा उम्मीद है कि जुलाई में बेचे जाने
वाले कोटे की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है। इसलिए आगामी सप्ताह में घरेलू
बाजार में चीनी की कीमतों में 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ
सकती है।
उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों ने मध्य जून तक किसानों से
35,402 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा है तथा पेराई सीजन लगभग समाप्ति की और
है जबकि राज्य की चीनी मिलों पर करीब 12,400 करोड़ रुपये से ज्यादा का
बकाया बचा हुआ है। .............. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें