आर एस राणा
नई
दिल्ली। सार्वजनिक कपंनियां न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे भाव पर
दलहन बेच रही है, इसलिए अभी इनके भाव में तेजी की संभावना नहीं है। नेफेड
ने 21 जून को महाराष्ट्र में उड़द 2,835 से 2,837 रुपये प्रति क्विंटल की
दर से बेची है जबकि केंद्र सरकार ने उड़द का समर्थन मूल्य 5,400 रुपये
प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
सूत्रों के अनुसार नेफेड ने पास
उड़द, अरहर और मूंग के अलावा अन्य दालों का बंपर स्टॉक मौजूद है तथा नेफेड
समर्थन मूल्य से नीचे भाव पर इनकी बिकवाली लगातार कर रही है। जिससे
उत्पादक मंडियों में दालों के भाव भी एमएसपी से नीचे बने हुए हैं। नेफेड ने
22 जून को महाराष्ट्र में 2,911 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उड़द बेची
है। इसके अलावा 22 जून को ही आंध्रप्रदेश में अरहर 3,617 से 3,621 रुपये
प्रति क्विंटल के भाव बेची है जबकि अरहर का एमएसपी 5,450 रुपये प्रति
क्विंटल है। मध्य प्रदेश की मंडियों में नेफेड ने मूंग 4,351 से 4,385
रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेची, जबकि मूंग का एमएसपी 5,575 रुपये प्रति
क्विंटल है।
नेफेड के दालों का बंपर स्टॉक
नेफेड के
पास अरहर, उड़द, मूंग के साथ ही चना और मसूर का बंपर स्टॉक है जबकि देश के
कई राज्यों में मानसूनी बारिश शुरू हो गई है। खरीफ सीजन की खरीदी गई दलहन
की क्वालिटी बारिश में प्रभावित होने का डर है, इसलिए आगे नेफेड की बिकवाली
और बढ़ने का अनुमान है।
चना और मसूर की रिकार्ड खरीद
चालू
रबी में नेफेड एमएसपी पर रिकार्ड 26.73 लाख टन चना की खरीद कर चुकी है।
इसके अलावा नेफेड समर्थन मूल्य पर 2.35 लाख टन रिकार्ड मसूर की भी खरीद कर
चुकी है।
रिकार्ड उत्पादन अनुमान
चालू फसल सीजन
2017-18 में देश में दालों का रिकार्ड उत्पादन 245.1 लाख टन होने का अनुमान
है जबकि पिछले साल 231.3 लाख टन दालों का उत्पादन ही हुआ था।............... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें