आर एस राणा
नई
दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2018-19 में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य
(एमएसपी) पर खरीद बढ़कर 347.24 लाख टन की हो गई है जोकि तय लक्ष्य 320 लाख
टन से ज्यादा है। केंद्रीय पूल में पहली मई को खाद्यान्न का 607 लाख टन का
स्टॉक मौजूद है जबकि भंडारण की क्षमता 362.50 लाख टन की ही है, ऐसे में
चालू रबी में खरीद गए गेहूं का भंडारण खुले में तिरपालों के नीचे करना
सरकार की मजबूरी होगी।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार
चालू रबी में खरीद बढ़कर 347 लाख टन की हो चुकी है जोकि पिछले साल खरीदे गए
308.25 लाख टन की तुलना में 38.75 लाख टन ज्यादा है। पंजाब, हरियाणा, मध्य
प्रदेश और उत्तर प्रदेश से खरीद तय लक्ष्य से ज्यादा हुई है जबकि राजस्थान
से खरीद तय लक्ष्य से कम हुई है।
खाद्यान्न का स्टॉक भंडारण क्षमता से ज्यादा
एफसीआई
के अनुसार पहली मई को केंद्रीय पूल में 607.07 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक
है जिसमें गेहूं की हिस्सेदारी 353.45 लाख टन की है। पिछले साल पहली मई को
केंद्रीय पूल में 524.69 लाख टन खाद्यान्न का ही स्टॉक था, जिसमें 296.41
लाख टन गेहूं था। एफसीआई के पास 31 मार्च 2018 के आधार पर कुल भंडारण
क्षमता 362.50 लाख टन (स्वयं और किराये पर ली हुई) है इसमें भी 76 फीसदी
गोदाम अनाज के 31 मार्च 2018 को भरे हुए थे। अत: चालू रबी में खरीदे गए
गेहूं का आधे से ज्यादा का भंडारण खुले में तिरपालों के नीचे ही करना होगा।
हरियाणा से रिर्काड खरीद, पंजाब से भी बढ़ी
भारतीय
खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार कुल खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पंजाब
से 126.91 लाख टन की है जबकि पंजाब से खरीद का लक्ष्य चालू रबी के लिए 119
लाख टन का ही तय किया था। इसी तरह से हरियाणा से चालू रबी सीजन में गेहूं
की खरीद रिकार्ड 87.39 लाख टन की हुई है जबकि खरीद का लक्ष्य 74 लाख टन का
ही तय किया गया था।
मध्य प्रदेश और यूपी से खरीद तय लक्ष्य से ज्यादा
मध्य
प्रदेश से चालू रबी में गेहूं की खरीद बढ़कर 72.87 लाख टन की हो चुकी है
जबकि राज्य से चालू रबी में खरीद का लक्ष्य 67 लाख टन का ही तय किया था।
उधर उत्तर प्रदेश से गेहूं की खरीद बढ़कर चालू रबी विपणन सीजन में 43.59
लाख टन की हो चुकी है जबकि राज्य से खरीद का लक्ष्य केवल 40 लाख टन का ही
किया था। राजस्थान से गेहूं की खरीद चालू रबी में 14.97 लाख टन की हुई है
जबकि खरीद का लक्ष्य 16 लाख टन का था।
अन्य राज्यों से खरीद तय लक्ष्य से कम
अन्य
राज्यों उत्तराखंड से 99 हजार टन, गुजरात से 37 हजार टन, चंडीगढ से 14
हजार टन और बिहार से केवल एक हजार टन की खरीद ही हुई है। केंद्र सरकार ने
उत्तराखंड से एक लाख टन, बिहार से 2 लाख टन और गुजरात से 50 हजार टन गेहूं
की खरीद का लक्ष्य रखा था।
बंपर उत्पादन का अनुमान
कृषि
मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू रबी सीजन 2017-18 में
गेहूं का बंपर उत्पादन 986.1 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल
985.1 लाख टन का हुआ था।............... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें