आर एस राणा
नई
दिल्ली। केंद्र सरकार ने मूल्य सहायता योजना (पीएसएस) के तहत हरियाणा से
2,400 टन सूरजमुखी की खरीद को मंजूरी दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन
सिंह द्वारा सोमवार को टविट पर दी गई जानकारी के अनुसार राज्य से रबी
2018 में इसकी खरीद की जायेगी।
केंद्र सरकार ने फसल सीजन
2017-18 के लिए सूरजमुखी का न्यनूतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4,100 रुपये
प्रति क्विंटल (बोनस सहित) तय किया हुआ है जबकि उत्पादक मंडियों में
सूरजमुखी के भाव 3,600 से 3,800 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे है।
केंद्र
सरकार द्वारा राज्य से सूरजमुखी की खरीद मात्रा पिछले साल से भी कम तय की
गई है। पिछले साल केंद्र सरकार ने एमएसपी पर हरियाणा से 3,150 टन सूरजमुखी
की खरीद को मंजूरी दी थी।
हरियाणा में करीब 9 हजार हैक्टेयर
भूमि में सूरजमुखी की खेती होती है तथा राज्य में इसका सालाना उत्पादन लगभग
14 से 15 हजार टन का होता है। राज्य में सूरजमुखी का उत्पादन अंबाला और
कुरक्षेत्र में ज्यादा होता है।............. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें