आर एस राणा
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में भाव उंचे होने के कारण फरवरी महीने में खली के निर्यात में 47 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 1,61,969 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल फरवरी महीने में इसका निर्यात 3,05,457 टन का हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2017-18 के पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के दौरान खली के निर्यात में 56 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 26,77,536 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इनका निर्यात 17,14,984 टन का ही हुआ था।
सोया खली का निर्यात घटा सरसों खली का बढ़ा
घरेलू बाजार में भाव उंचे होने के कारण फरवरी महीने में सोया खली के निर्यात में जनवरी के मुकाबले भारी गिरावट आई है। जनवरी में जहां सोया खली का निर्यात 1,05,678 टन का हुआ था वहीं फरवरी में इसका निर्यात घटकर केवल 73,816 टन का ही रह गया। हालांकि इस दौरान सरसों खली के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। फरवरी में सरसों खली का निर्यात बढ़कर 42,231 टन का हो गया जबकि जनवरी में इसका निर्यात केवल 24,980 टन का ही हुआ था।
घरेलू बाजार में सोया खली के भाव में भारी तेजी
सोया खली के भाव भारतीय बंदरगाह पर फरवरी में बढ़कर 486 डॉलर प्रति टन हो गए जबकि जनवरी में इसका भाव 409 डॉलर प्रति टन था। सरसों खली का भाव जनवरी में भारतीय बंदरगाह पर 226 डॉलर प्रति टन था जबकि फरवरी में इसका भाव बढ़कर 235 डॉलर प्रति टन हो गया। ..... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें