आर एस राणा
नई दिल्ली। फसल सीजन 2016-17 में कनाड़ा में मसूर का उत्पादन बढ़कर 32.48 लाख टन होने का अनुमान है। पिछले साल कनाडा मं 25.41 लाख टन मसूर का उत्पादन हुआ था। सूत्रों के अनुसार चालू सीजन में पैदावार में हुई बढ़ोतरी से मसूर के भाव भी घटकर 585 डॉलर प्रति टन रह गए हैं जबकि पिछले साल इस समय मसूर के भाव 965 डॉलर प्रति टन थे।
इसी तरह से कनाडा में चालू फसल सीजन 2016-17 में मटर का उत्पादन बढ़कर 48.35 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 32.01 लाख टन का हुआ था। मटर के भाव कनाडा में 260 से 290 डॉलर प्रति टन क्वालिटीअनुसार हैं। ..............आर एस राणा
नई दिल्ली। फसल सीजन 2016-17 में कनाड़ा में मसूर का उत्पादन बढ़कर 32.48 लाख टन होने का अनुमान है। पिछले साल कनाडा मं 25.41 लाख टन मसूर का उत्पादन हुआ था। सूत्रों के अनुसार चालू सीजन में पैदावार में हुई बढ़ोतरी से मसूर के भाव भी घटकर 585 डॉलर प्रति टन रह गए हैं जबकि पिछले साल इस समय मसूर के भाव 965 डॉलर प्रति टन थे।
इसी तरह से कनाडा में चालू फसल सीजन 2016-17 में मटर का उत्पादन बढ़कर 48.35 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 32.01 लाख टन का हुआ था। मटर के भाव कनाडा में 260 से 290 डॉलर प्रति टन क्वालिटीअनुसार हैं। ..............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें