आर एस राणा
नई दिल्ली। ग्वार गम उत्पादों की निर्यात मांग बढ़ने से चालू महीने में लगातार तीसरे सप्ताह में इनके निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। चालू महीने के तीसरे सप्ताह 21 नवंबर से 26 नवंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों (ग्वार गम पाउडर, ग्वार स्पलिट और मील) का निर्यात बढ़कर 8,625 टन का हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में इनका निर्यात 7,684 टन का हुआ था। मालूम हो कि चालू महीने के दूसरे सप्ताह 6,554 टन ग्वार गम उत्पादो का निर्यात हुआ था। चालू महीने में अभी तक 26,846 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हो चुका है।
चालू महीने के 21 नवंबर से 26 नवंबर के दौरान 5,056 ग्वार गम पाउडर का निर्यात औसतन 1,401.56 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि तीसरे सप्ताह में 4,634 टन ग्वार गम पाउडर का निर्यात औसतन 1,428.58 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था। इसी तरह से ग्वार स्पलिट का निर्यात 21 नवंबर से 26 नवंबर के दौरान 1,420 टन का औसतन 969.24 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 859 टन ग्वार स्पलिट का निर्यात औसतन 989.5 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।
ग्वार मील का निर्यात चालू महीने के 21 से 26 नवंबर के दौरान 2,149 टन का औसतन 497.99 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 2,191 टन ग्वार मील का निर्यात 516.85 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।.............आर एस राणा
नई दिल्ली। ग्वार गम उत्पादों की निर्यात मांग बढ़ने से चालू महीने में लगातार तीसरे सप्ताह में इनके निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। चालू महीने के तीसरे सप्ताह 21 नवंबर से 26 नवंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों (ग्वार गम पाउडर, ग्वार स्पलिट और मील) का निर्यात बढ़कर 8,625 टन का हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में इनका निर्यात 7,684 टन का हुआ था। मालूम हो कि चालू महीने के दूसरे सप्ताह 6,554 टन ग्वार गम उत्पादो का निर्यात हुआ था। चालू महीने में अभी तक 26,846 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हो चुका है।
चालू महीने के 21 नवंबर से 26 नवंबर के दौरान 5,056 ग्वार गम पाउडर का निर्यात औसतन 1,401.56 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि तीसरे सप्ताह में 4,634 टन ग्वार गम पाउडर का निर्यात औसतन 1,428.58 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था। इसी तरह से ग्वार स्पलिट का निर्यात 21 नवंबर से 26 नवंबर के दौरान 1,420 टन का औसतन 969.24 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 859 टन ग्वार स्पलिट का निर्यात औसतन 989.5 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।
ग्वार मील का निर्यात चालू महीने के 21 से 26 नवंबर के दौरान 2,149 टन का औसतन 497.99 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 2,191 टन ग्वार मील का निर्यात 516.85 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।.............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें